आगरा: बाह-पिनाहट की खबरें नीरज परिहार के साथ
गृह क्लेश के चलते अधेड ने की आत्म हत्या
= = = = = = = = = = = = =
= = = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट।थाना क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव सूवेदार पुरा निवासी महेश पुत्र राम सनेही उम्र करीब 54 वर्ष ने सोमवार देर रात आर्थिक तंगी और गृह क्लेश के चलते अपने घर के कमरे में पंखे से कॉसी का कन्दा डालकर आत्म हत्या कर ली। व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की जानकारी परिजनों को सुबह हुई। उन्हौने देखा कि व्यक्ति अपने कमरे में कॉसी के कन्दे पर पंखे से लटका हुआ था।इस पर व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घरेलू खर्चे को लेकर आये परिवार में गृहकलेश बना रहता था।
अर्जुनपुरा में खुली बैठक में ग्रामीणों का हंगामा ग्रामीणों में चले जमकर लात घूसे।
= = = = = = = = = = = =
आगरा-पिनाहट। ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव अर्जुनपुरा में मंगलवार को राशन कार्ड पात्रों की सूची से अपात्रों के नामों को हटाने एवं गरीब असहाय पात्रों को सूची में दर्ज करने के लिए प्रशासनिक बाल परियोजना अधिकारी अमिता गुप्ता ग्रामीणों के साथ खुली बैठक करने पहुची। जहॉ पंचायत भवन में अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की खुली बैठक का आयोजन किया जा रहा था और अन्य कर्मचारी द्वारा पात्रों की सूची के नाम बोले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने एक दूसरे के नाम सूची से कटवाने को लेकर आपस में गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज के साथ ही ग्रामीण दो भागों में बट गये और एक दूसरे पर बैठक में हंगामा कर हमला बोल दिया। जिस पर ग्रामीणों में जमकर लात घूसे चले। हद तो तब हो गयी जब अधिकारी अमिता गुप्ता अपात्रों की सूची तैयार कर रही थी। जिसे गॉव के ही असामाजिक तत्वों ने उनके हाथों से सूची को छीन कर फाड दिया। और उनके साथ जमकर अभद्रता की। ग्रामीणों में झगडा मारपीट एवं अपने साथ अभद्रता को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपने लोगों को लेकर बैठक को छोडकर भाग आई। घंटों चली मारपीट हंगामें के कारण पात्र और अपात्रों का सूची में छटान नही हो पाया और खुली बैठक हंगामें की भेट चढ गयी । इसी सन्दर्भ में बाल परियोजना अधिकारी पिनाहट अमिता गुप्ता ने बताया कि हम गॉव में खुली बैठक करने गये थे जिसमें असामाजिक तत्वों द्वारा बैठक में हंगामा कर आपस में मारपीट शुरू कर दी। जिस कारण बैठक पूरी नही हो पायी।। इसकी रिपोर्ट हम उच्चाधिकारियों को भेजेगे ।
डीएकओ के तेवर से नही सुधरा वन विभाग ,बालू खनन जोरों पर।
== = = = = = = = = = = = = =
== = = = = = = = = = = = = =
आगरा-बाह । क्षेत्र से सटे चम्बल नदी क्षेत्र में बालू खनन करना पूर्ण रूप से अवैध है। इसके बाबजूद भी क्षेत्र के पिनाहट, तासौड , बरेण्डा, मंसुखपुरा , रेहा , करकौली, पलोखरा, उमरैठा, विप्रावली , क्यौरी , उटसाना आदि घाटों से खनन माफियाओं द्वारा वन विभाग की नाक के नीचे से बालू का खनन जोरों पर हो रहा है।बतादें पिछले दिनों वन विभाग चम्बल सेन्चुरी डीएकओ अनिल पटेल ने अपने विभागीय कर्मचारियों पर कडे तेवर दिखाते हुए खनन माकियाओं से लिप्तता पाये जाने पर उन्है निलम्बित कर दिया था साथ् ही खनन माकियाओ पर शिकंजा कसते हुए दो ट्रेक्टरों को सीज कर कार्यवाही की थी और वन विभाग कर्मचारियों को जमकर लताड लगाते हुए हर सम्भव चम्बल से बालू खनन को रोकने के लिए कहा था। मगर क्षेत्रीय वन विभाग कर्मियों को वन विभाग के उच्चधिकारी बात समझ नही आई। और चम्बल नदी से बालू का अवैध गोरख धन्धा एक बार
किर शुरू हो गया है। जिससे खनन माकिया दिनों रात अपने ट्रेक्टरों से चम्बल के बीहड में चम्बल में बाढ आने से पहले बरसात के दिनों में ज्यादा मुनाका पाने के लिए कई जगह अलग अलग बालू के स्टोक कर रहे है। जिससे वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से खनन माकियाओं का बालू का व्यापार खूब कल फूल रहा है। और वन विभाग कर्मचारी खनन माकियाओं से मोटी रकम लेकर खनन पर रोक न लगाकर चैन की नींद सो रहे है। चम्बल के बीहड में माकियाओं द्वारा किये हुए बालू के ढेर देखे जा सकते है। । इसी सन्दर्भ में रेंजर वन विभाग बाह आर के शर्मा कहना है कि हमने कई जगह रखे खनन माकियाओं के स्टोक को सीज कर नष्ट करवाया है। और वन कर्मियों को खनन पर शिकंजा कसने के लिए और खनन माकियाओं के स्टोकों को नष्ट करने के लिए निर्देश दिये गये है मैं क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर खनन माकियाओं के बालू स्टोक के ढिकानों पर छापामारकर कार्यवाही करूगा।
विजिलेंस टीम की छापेमारी आधा दर्जन विधुत चोरों के खिलाक दर्ज हुआ मुकददमा
== = = = = = = = = = = = = =
आगरा-बाह। ब्लाक पिनाहट क्षेत्र के थाना बसई अरेला के अन्तगर्त गॉव स्याहीपुरा में मंगलवार को विजिलेन्स टीम द्वारा विधुत चोरों के खिलाक छापामारी की गई।टीम द्वारा छापेमारी के दौरान विधुत चोरों में हडकम्प मच गया।लोग अपनी दुकाने व घरो में ताला डालकर भाग गये।टीम ने आधा दर्जन लोगों पर विधुत चोरी पकडे़ जाने पर थाना बसई अरेला में विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।वही टीम द्वारा दो ईटभट्टो से विधुत चोरी का 10, 10 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया।
वहीं विजिलेंस टीम और विधुत विभाग टीम द्वारा लगातार विधुत चोरी की चेकिंग जारी है।