बाइक के धक्के से बुजुर्ग की मौत, बलिया सीमा स्थित नंदौली चट्टी पर हुआ हादसा
संजय ठाकुर
मऊ। रतनपुरा मंगलवार की सुबह बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठी मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना मऊ-बलिया सीमा पर स्थित नंदौली चट्टी की है। नंदौली चट्टी पर कुशहां बुजुर्ग थाना कोतवाली रसड़ा बलिया निवासी 85 वर्षीय दशरथ मौर्या अपने पेंशन के खाते में आधार कार्ड का नंबर जुडवाने के लिए प्रधान को आधार कार्ड देने आए थे। उसी समय एक बाइक पर तारामुनी 40 वर्ष पत्नी धनपति राजभर एवं कुमारी रीना 17 वर्ष पुत्री धनपति राजभर निवासी सिलईचा थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद, जिला गाजीपुर, अपनी रिश्तेदारी युसुफपुर मुहम्मदाबाद जा रही थीं। बाइक उनके परिवार को युवक चला रहा था। सड़क पर एक बोलेरो खड़ी थी। दशरथ मौर्या सड़क पार कर रहे थे कि उसी समय महिलाओं को लिए हुए बाइक से दशरथ मौर्य को जोरदार ठोकर लग गई। फलस्वरूप दशरथ मौर्य एवं बाइक पर बैठी मां-बेटी गिरकर सड़क पर घायल होकर तड़पने लगीं। हादसे के पश्चात बाइक चालक बाइक एवं घायलों को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को उपचारार्थ सीएचसी रतनपुरा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के पश्चात वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही दशरथ मौर्या ने दम तोड़ दिया। घायल मां-बेटी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी।