“रक्षक ही बन बैठे भक्षक” एचपीसीएल डिपो से तेल चुराते गार्डों पर मुकदमा, 9 मोटरसाइकिलें जब्त कीं
मथुरा(रवि पाल)। बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे गश्त के दौरान रिफाइनरी पुलिस ने एचपीसीएल तेल डिपो से सुरक्षा गार्डों द्वारा कैनों से अपनी मोटरसाइकिलों की टंकीयों को फुल करते देख लिया। पुलिस तुरंत डिपो की तरफ गयी तो पुलिस को आता देख सुरक्षा गार्ड मौके से भाग निकले। पुलिस ने पहुँचकर 9 मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया जिनकी टंकिया तेल से फुल थीं। सुरक्षा गार्डों की करतूत को पुलिस द्वारा डिपो मैनेजर को बताया गया। जानकारी मिलते ही सीओ रिफाइनरी कुँवर अनुपम सिंह मौके पर पहुँच गए। व डिपो के मैनेजर विजय बरौठ से वार्ता कर रिफाइनरी पुलिस को गार्डों के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पुलिस सभी मोटरसाइकिलों को अपने साथ थाने ले आयी। डिपो मैनेजर ने पकड़ी गयी मोटरसाइकिलों के स्वामी, गार्डों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दे दी है। गार्डों द्वारा तेल चोरी का ये सिलसिला आये दिन यूँही चलता रहता है।
बताया जाता है डिपो की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्ड जब रात को ड्यूटी पर आते हैं तब उनकी मोटरसाइकिल की टंकियों में इतना तेल होता है की घर से डिपो तक पहुँच सकें। सुबह जब वह ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने घर जाते हैं तो उससे पूर्व अपनी मोटरसाइकिल की टंकियों को फुल कर ले जाते हैं। करीब एक सुरक्षा गार्ड अपनी मोटरसाइकिल में 10लीटर पेट्रोल रोज चुराकर ले जाता है। इस प्रकार एक गार्ड 700 रु० का पेट्रोल प्रतिदिन चुराता है। यदि इस हिसाब से देखा जाये तो तो वह महीने में करीब 21000 रु० का पेट्रोल चुराकर डिपो संस्थान को अच्छा-खासा चूना लगाता है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से सुरक्षा गार्डों व डिपो प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। तेल चोरों व तेल माफियाओं के डिपो से तेल चोरी में भी सुरक्षा गार्डों की संलिप्तता पायी गई है। इससे तेल माफियाओं के हौसले ध्वस्त हो गए हैं।