भिन्न-भिन्न थानों से अभियुक्त गिरफ्तार
रविशंकर/गजेंद्र शंकर
रामपुर। गुरुवार को श्री संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा क्राईम कन्ट्रोल करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत जनपद रामपुर पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न अपराधों में लिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनका विवरण निम्नवत है ।
■ थाना मिलक :-
दिनांक 30-06-2016 को थाना मिलक रामपुर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 20 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई । इस संबध में थाना मिलक रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत है।
●गिरफ्तार अभियुक्त :-
01:-हरीराम पुत्र जीवनराम निवासी ग्राम पट्टी का मझरा परम थाना मिलक, रामपुर । 02:-शन्नू पुत्र कल्लू खाॅ निवासी ग्राम पटटी का मझरा परम थाना मिलक रामपुर ।
■थाना शहजादनगर:-
दिनांक 30-06-2016 को थाना शहजादनगर रामपुर पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 01 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसका विवरण निम्म प्रकार है ।
●गिरफ्तार अभियुक्त :-
01:-कालीचरण पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम ककरौआ थाना शहजादनगर, रामपुर ।
■दिनांक 30-06-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 02 अभियुक्तगण को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नवत है।
●गिरफ्तार अभियुक्त :-
01:-सतीश पुत्र पोतीराम निवासी ग्राम मझरा ताईनगर थाना शहजादनगर, रामपुर।
02:-पोतीराम पुत्र रूपचन्द्र निवासी ग्राम मझरा ताइंनगर थाना शहजादनगर, रामपुर ।
■थाना शाहबाद:-
दिनांक 30-06-2016 को थाना पुलिस द्वारा शान्ति भंग होने के अंदेशे के दृष्टिगत 01 अभियुक्त को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण निम्नवत है।
● गिरफ्तार अभियुक्त :-
01:-अवधेश पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम भगबन्तपुर थाना शाहबाद, रामपुर ।
■ थाना खजुरिया:-
दिनांक 30-06-2016 को थाना खजुरिया रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । इस संबध में थाना खजुरिया, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरपतार शुदा अभियुक्त का विवरण निम्म प्रकार है।
●गिरपतार अभियुक्त:-
01:-मनोहर लाल पुत्र सियाराम निवासी ग्राम औरंगनगर खेडा थाना खजुरिया, रामपुर ।