पीपल्स ग्रीन पार्टी ने 25 जून- काला दिवस मनाया
अब्दुल रज्जाक
जयपुर। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने आज चौमू सर्किल, सीकर रोड पर लोकतंत्र, मानव अधिकार, मानवीय आज़ादी और गरिमा की रक्षा के लिए प्रदर्शन किया । “आज़ादी दो” के नाम से किये गए इस प्रदर्शन में पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र, मानव अधिकार और अधिक आज़ादी के लिए नारे लगाते रहे। पीपल्स ग्रीन पार्टी हर साल 25 जून को एक काला दिवस के तौर पर आयोजित करती है।
पार्टी के महासचिव एडवोकेट कपिल इस अवसर पर कहा की इस दिन कुछ तानाशाही और निरंकुश ताकतों ने भारतीय संविधान का गला घोटने के प्रयास के दौरान देश की जनता से उनके मौलिक अधिकार छीन लिए थे।इस तरह आज़ाद मुल्क की जनता गुलाम बन गयी थी और ये सब राष्ट्र हित के नाम पर किया गया। हम ऐसे दुखदायी क्षण को भूल नहीं सकते है और इस दिवस पर आयोजन हमारी पार्टी का लोकतंत्र, मानव अधिकार, गरिमा और आज़ादी के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। पार्टी का मानना है की जनता अधिक से अधिक स्वतंत्र हो और कोई तंत्र उनकी व्यक्तिगत आज़ादी और उनके मुलभुत अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं करे। सभी को नैसर्गिक न्याय प्राप्त हो।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भानु खोरवाल ने कहा की आज आज़ादी के मायनों को भी पुनर्परिभाषित किया जाने की जरुरत है। आज देश को और उसके नागरिकों को ज्यादा शक्ति तभी मिल सकती है जब हम लोगों को भेदभाव से, असहिष्णुता से, अशिक्षा से, जाति पाती से, गरीबी से, मंहगाई आदि से आज़ादी दिलाने की लड़ाई लड़े। प्रदर्शन में पार्टी के नेता गौरव शर्मा, रहीसा पठान, मुकेश सोलंकी, आकाश सचान, राजेन्द्र मोहनोत सहित अनेक कार्यकर्त्ता शामिल थे।