जिले में रोपित किये गए 8.40 लाख पौधे, ाज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, मण्डलायुक्त, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
नूर आलम वारसी
बहराइच : ग्रीन यूपी- क्लीन यूपी के सपने को साकार करने के उद्देश्य से 24 घण्टे के अन्दर 05 करोड़ पौधरोपण के वल्र्ड रिकार्ड मेकिंग लक्ष्य को हासिल करने के लिए जनपद बहराइच में 82 स्थानों पर 08 लाख 40 हज़ार पौधे रोपित किये गये। जिले में इस महाभियान का श्री गणेश जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से हुआ जँहा पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना उस्मानी ने उल्लास से भरपूर माहौल में जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। जिले में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणों से सम्मिलित न हो सके प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) यासर शाह की ओर से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पौध रोपित किया गया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्सव जैसे माहौल के बीच जिलाधिकारी अभय, पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अखिलेश पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन सलाहकार शार्वेन्द्र विक्रम सिंह, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सलाहकार हाजी अनवर खान, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायन यादव, सपा महासचिव ज़फर उल्लाह खान ”बन्टी”, समाज सेविका श्रीमती निशा शर्मा, सपा नेता प्रदीप कुमार यादव व अन्य उप जिलाधिकारी महसी एसपी शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीपी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों, कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया।
ग्राम सर्रा में चकिया कक्ष संख्या-4 में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री वशीधर बौद्ध, वन क्षेत्र नानपारा अन्तर्गत वलीमपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, राज्य महिला आयोग की सदस्य रूकईया बानो व अन्य, बहराइच-गोण्डा मार्ग के कि.मी. 16 पर स्थित ग्राम हटवा हरदासपुर में देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त सुधीर दीक्षित ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर बच्चे लाल, उप जिलाधिकारी पयागपुर जेपी सिंह, बहराइच सदर के तहसीलदार डीके श्रीवास्तव व पयागपुर के शिवध्यान पाण्डेय, वन क्षेत्राधिकारी बहराइच रूस्तम परवेज़ सहित अन्य मौजूद लोगों द्वारा पौधरोपण किया गया। विश्व रिकार्ड निर्माण व उसके अंकन की विशिष्टताओं को देखते हुए निष्पक्ष गवाह/सम्प्रेक्षक, वीडियोग्राफर/फोटोग्राफर की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। जरवल घाघरा घाट रेल पथ पर एमएलसी हाजी मो. इमलाक खां, प्रमुख जरवल नूर हुसैन व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजु, प्रमुख कैसरगंज ज्योति यादव व अन्य ने भी पौधरोपण किया।