रामपुर-रोडवेज कर्मियो ने दिया धरना
ललित/रविशंकर
रामपुर/आज दिनांक 11-07-2016 को प्रान्तीय आवाह्न पर परिवहन निगम के कर्मचारियों की भिन्न-भिन्न मांगो के संबंध में शासन व निगम स्तर पर अप्रैल 2015 में संपन्न समझौतों में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में क्रियान्वित न होने पर परिषद् की प्रान्तीय प्रबंध समिति के द्वारा लिए गए आदेशों के परिप्रेक्ष्य में रामपुर के राममनोहर लोहिया बस अड्डे पर समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
धरनारत कर्मियो की मुख्य मांगें निम्वत है-
● मृतक आश्रितों के समायोजन हेतु शासन से स्वीकृति उपरांत भी नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए जिन्हें जारी किया जाये।
● वेतन विसंगतियों का तत्काल निराकरण करते हुए कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाये।
●बसों की मरम्मत/कार्यशाला हेतु तकनीकी कर्मियों की भर्ती की जाये।
● निजी बसों के अनुबंध पर रोक लगाते हुए परिवहन निगम अपनी फ्लीट बढाते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 25 % मार्गो को राष्ट्रीयकृत किया जाये।
●परिचायक के स्वीकृत पदों पर संविदा परिचालकों का वरिष्ठता के आधार पर विनयमितीकरण किया जाये।
●परिवहन चालक /परिवहन का न्यूनतम वेतन निर्धारण किया जाये।