राशन कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन फीडिंग ना होने पर कार्ड धारकों में आक्रोश
जनता दूरदराज से आकर अपनी समस्याओं के निष्तारण को लेकर तथा दूसरी ओर गर्मी की तपन से जनता के हाल बेहाल थे तभी पूर्ति अधिकारी को देख जनता का पारा चढ़ गया और जनता ने खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी आम जनता राशन कार्ड फीडिंग को लेकर बेहद परेशान है जनता डिपो होल्डर व पूर्ति विभाग कर्मचारीयों से त्रस्त आ चुकी है जनता ने जिला पूर्ति अधिकारी की गाड़ी पर चड़ कर जमकर नारेबाजी की वही हंगामें के चलते सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर मैं पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए जहां जनता ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी बही हंगामे के चलते पुलिस प्रशासन ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी और एक मस्जिद के बुजुर्ग इमाम के साथ बदसलूकी व धक्का दे दिया और जनता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया अधिकारी व उनके अधीन कर्मचारी जनता के काम के लिए टालमटोल करते हैं सही मायने में देखा जाए तो कहीं न कहीं जिला पूर्ति विभाग की काफी खामियां नजर आयी क्या जिला पूर्ति विभाग कार्ड धारकों के साथ इसी प्रकार खिलवाड़ करते रहेंगे।