राप्ती नदी पर बने बाँध को ऊँचा कराने की माँग।
श्रावस्ती। नूर आलम वारसी। बारिश के आगाज के साथ ही नदियों में उफान आने से कछार के गांव में निवास कर रही हजारों की आबादी भयभीत है। लोगों के जेहन में लगभग दो वर्ष पूर्व आई बाढ़ अब भी कौंध रही है। जमुनहा इलाके में राप्ती किनारे बसे गांव बेलरी, गंगा भागड, कुड़वा, कलकलवा, रामपुर भागड, गजोवरी, मोहनपुर, भरथा, बरंगा, हसनापुर, बीरपुर लौकिहा, शिकारी, गुरदत्त पुरवा, पिपरहवा, हरिहरपुर, महराज नगर, जोगिया, लक्ष्मनपुर सेमरहनिया, दुर्गापुरवा, संगमपुरवा, सर्रा, उतमापुर, भौंसाय आदि बरसात के मौसम में बाढ़ से प्रभावित रहतें हैं। ऐसे में उपरोक्त गांवों के बाशिंदों का भयभीत होना लाजिमी है।
उपरोक्त गांवों के लोगों को राप्ती नदी के कहर से बचाने के दिशा में अब तक प्रशासन का ध्यान नही गया है। ऐसे में ग्राम पंचायत भौंसाव सर्रा के ग्राम प्रधान रामनरेश् सहित ग्रामीणों जिला प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते हुए राप्ती किनारे बने बांध को ऊंचा करने एवं पत्थर लगवाने की मांग किया है। जिससे बारिश में होने वाले संभावित जल प्रलय से ग्रामीणों को बचाया जा सके।