विधायक ने लोहिया गांव में लगाई चौपाल।
जिस पर विधायक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा से शिकायत कर शिक्षकों के खिलाक कार्यवाही करने की बात की। चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हए उन्हौने समाजवादी सरकार में बाह क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर सडक पानी बिजली आदि योजनाओं के बारे में बताया। और कहा पूरे आगरा जिले में शासन द्वारा 120 गॉव लोहिया गॉव में घोषित किये गये। जिसमें सर्वाधिक लोहिया गॉव शासन द्वारा अकेले बाह क्षेत्र में घोषित हुए। जिससे बाह क्षेत्र में विकास की गति में तैजी आई है। हमने चम्बल सेन्चुरी का दायरा 500 मीटर कराने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत कराया है जिस पर विचार चल रहा है।ताकि चम्बल सेन्चुरी के गावों में विकास कार्य होने में वन विभाग की कोई बाधा आडे न आये। ब्लाक पिनाहट में बच्चों के खेलने के लिए खेल स्टेडियम का प्रस्ताव भेजा जा चुका है जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।