सरकार की चेतावनी के बावजूद धर्मगुरु मुक्तदा सद्र समर्थको ने निकली बागदाद में रैलियां।
इराक़ी धर्मगुरु मुक़्तदा सद्र के समर्थकों ने सरकार की ओर से चेतावनी के बावजूद, शुक्रवार को बग़दाद में रैलियां निकाली। मुक़्तदा सद्र की अपील पर ये रैलियां, बग़दाद में सुरक्षा के लिए अत्यधिक चौकसी बरते जाने की स्थिति और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आयोजित हुयी हैं। जबकि इराक़ी सरकार ने प्रदर्शन के आयोजन पर रोक लगा रखी है जबकि इराक़ की संयुक्त कमान ने चेतावनी दी है कि हथियार लेकर प्रदर्शन करने वालों को सुरक्षा बल आतंकी मानेंगे।
इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने किसी भी प्रकार के सशस्त्र प्रदर्शन से सख़्ती से निपटने के लिए कहा है। यह प्रदर्शन, मुक़्तदा सद्र की ओर से बग़दाद में प्रदर्शन के आयोजन के कार्यक्रम को रद्द करने से इंकार के बाद, हो रहा है जहां पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान आतंकी हमले बढ़े हैं। मंगलवार को इराक़ी प्रधान मंत्री हैदर अलएबादी ने राजनैतिक दलों से अपील की कि वे प्रदर्शन करने के बजाए दाइश के ख़िलाफ़ अभियान पर ध्यान लगाएं क्योंकि प्रदर्शन से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। रिपोर्ट के अनुसार, बग़दाद में शुक्रवार के प्रदर्शन में विभिन्न प्रांतों से मुक़्तदा के समर्थक पहुंचे।