मुख्यमंत्री का श्रावस्ती दौरा हुआ सम्पन्न
श्रावस्ती। नूर आलम वारसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे। उन्होंने जिले के सिरसिया क्षेत्र के गोद लिए गाँव मोती पुर कला से हौसला पोषण योजना की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने ने आँगनबाड़ी केंद्र ढाढू पुरवा में पहुँच कर बीएचएनडी का उदघाटन कर हौसला के तहत गर्भवती महिलाओं व अतिकुपोषित बच्चों को भोजन कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुँच 69 करोड़ 42 लाख 19 हजार रूपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें 56 करोड़ 3 लाख 72 हजार का शिलान्यास व 13 करोड़ 38 लाख 47 हजार का लोकार्पण किया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक हजार श्रमिकों को साइकिल , पांच सौ को समाज वादी पेंसन, 250 लाभार्थियों को शौचालय, 50 निशक्तों को सहायक उपकरण व अंग, नौ समूहों को एनआरएलएम के तहत रिवाल्विंग फंड , चार लोगो को ई- रिक्सा, 250 को पात्र गृहस्थी के तहत राशन कार्ड, पांच लोगो को कृषक दुर्घटना बीमा का चेक , एक को मिनी कामधेनु डेरीयोजना का लाभ दिया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हौसला पोषण योजना के तहत पुस्तिका का विमोचन कर अति कुपोषित बच्चों की माताओं को देशी घी , गर्भवती महिलाओं को पिशान किट, प्रधान व आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों में दूध का वितरण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद डिम्पल यादव, मुख्यमंत्री के सलाहकार आलोक रंजन, प्रमुख सचिव बाल विकास डिम्पल वर्मा, डीजी पोषण मिशन कामरान रिजवी सहित कई लोग मौजूद रहे।