पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन दे रहा गुनहगारों के बढ़ते हौसलों को कड़ी टक्कर

(रविशंकर/गजेंद्र शंकर)
रामपुर। पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान के अन्तर्गत क्राइम ब्रांच एवं थाना भोट रामपुर पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24-03-2016 को वादी मुकदमा हरिकिशन पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम मझरा कोयली थाना भोट, रामपुर द्वारा दिनांक 23/ 24-03-2016 की रात्रि में समय करीब 10:00 बजे तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के लड़के से ग्राम कोयली के तिराहे से मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पेलन्डर प्लस नं0 यू0पी-22ई0-0516 तथा 800 रूपये लूट लेने के संबंध में थाना भोट, रामपुर पर तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना भोट, रामपुर पर मु0अ0सं0-85 /16 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया ।

दिनाक 15-07-2016 को उक्त लूट की घटना मे प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों में से 02 अभियुक्तों को कोयली रोड से गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
01:-मनू कश्यप पुत्र विरेन्द्र कुमार नि0 मोहल्ला चपटा काशीराम कालौनी थाना गंज, रामपुर ।
02:-जानकी प्रसाद पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला राधा रोड सैनी वाला थाना कोतवाली, रामपुर ।

फरार अभियुक्त का नाम व पता:-
01:- फिरासत पुत्र मुन्ना टोपी निवासी ग्राम सीगंनखेडा थाना अजीमनगर, रामपुर ।

आपराधिक इतिहास:-
मनू कश्यप पुत्र विरेन्द्र कुमार उपरोक्त
01 -मु0अ0सं0-85/ 16 धारा 392/ 411 भादवि थाना भोट रामपुर । 
02-मु0अ0सं0- 192 /1 6 धारा 4/ 25 आआर्म्स एक्ट थाना भोट, रामपुर ।

जानकी प्रसाद पुत्र रामप्रसाद उपरोक्त 1 01:-मु0अ0सं0-85/ 16 धारा 392/ 411 भादवि थाना भोट, रामपुर ।
02:-मु0अ0सं0-193/ 16 धारा 4 /25 आर्म्स एक्ट थाना भोट रामपुर ।

बरामदगी :-
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज, 01 लूट का मोबाइल, 240 रूपये बरामद हुए ।

पूछताछ:–
मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि होली के दिन हम लोगों ने शराब पी थी और होली मनाने के लिए हम रूपयों की जरूरत थी । इस लिए हम तीनों ने मिलकर ग्राम कोयली के तिराहे पर समय करीब 10:00 बजे एक मोटर साईकिल जिस पर एक व्यक्ति बैठा हुआ था, को डंडो के बल पर रोक लिया और उससे 800 रुपये, 01 मोबाइल, तथा 01 हीरो होंडा स्पेलण्डर प्लस न0 यू0पी0-22ईं0-0516 को लूटकर, खोद की ओर फरार हो गये । फिरासत ने हमसे कहा तुम्हे पैसों की जरूरत है तुम दोनों इन पैसो को आपस में बांट लो और जब ये मोटर साइकिल बिक जायेगी तो हम इसके पैसो को आपस में बांट लेंगे । हम दोनों ने फिरासत से कई बार कहा कि मोटर साईकिल को बेचकर पैसे आपस में बॉट लेते है परन्तु फिरासत ने हमारी बात नहीं मानी और इसको लेकर आज दिनाक15-07-2016 को हम तीनों इकट्ठा हुए थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया ।

कार्यवाही :-
अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भोट रामपुर पर मु0अ0सं0-85 /16 धारा 392/411 भादवि थाना भोट रामपुर व मु०अ०सं०- 192/16 धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट बनाम मनू तथा मु0अ०सं0-193/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम जानकी प्रसाद के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *