आशाओं ने उचित मानदेय की मांग को लेकर मोर्चा निकल, किया धरना-प्रदर्शन।
(ललित सिंह/ मोहित कुमार)
रामपुर। अंबेडकर पार्क में आशा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन व सरकार से अपने लिए उचित मानदेय की मांग की ।
आशाओं ने उचित मानदेय राशि की मांग की उन्होंने कहा कि 2006 में प्रदेश भर में आशाओं की नियुक्ति की गईं उस समय आशा के कार्य के बदले मानदेय दिया जाना तय किया गया था परन्तु अब 2016 में हम सभी आशा बहनें विगत 10 वर्षो से इसी प्रकार सर्दी गर्मी बरसात बेसहारा बनकर अपने बच्चों का भरण-पोषण कर रही हैं।उन्होंने अपनी तुलना मजदूर से करते हुए कहा कि हम से कहीं ज्यादा बेहतर तो मजदूर हैं जो रोजाना 300-350 रूपये कमा रहे हैं।उन्होंने समाजवादी सरकार के संदर्भ में कहा कि जब समाजवादी सरकार ने वादा किया था कि वे आशाओं को सरकारी कर्मचारी बनाया जाएगा व नियत मानदेय देने की बात की गई थी लेकिन अब तक समाजवादी सरकार के पांच साल पूरे होने तक भी ऐसी कोई पहल सरकार द्वारा नहीं की गई।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारी ये मांग पूरी न की गई तो वह निरंतर आन्दोलन करेंगी व हडताल पर भी बैठेंगी।