लायंस क्लब रामपुर ने कराया राहगीरों को भरपेट भोजन।
ललित/ मोहत
★”भूखें भजन ना होय गोपाला, ये लो अपनी कंठी माला”
रामपुर। उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ है कि भूखें पेट कोई भी व्यक्ति काम नहीं कर सकता है अतः काम को अगर पूरे तन मन से करें तो ही कार्य करना फल दायक साबित होता है।इसी तरह के उदाहरण को सिद्ध कर लायंस क्लब ने आते जाते राहगीरों को पेट भर भोजन कराया।जो लोग समय की अल्पता के कारण घर से जल्दी निकल गये या किसी भी कारण से भोजन करने से रह गये ऐसे लोगों के लिए लायंस क्लब ने खाने का पूरा इन्तजाम किया।
शौकत अली रोड पर लायंस क्लब रामपुर के पदाधिकारियों ने हर जरूरत मंद के पेट को अन्न प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर किया अन्नपूर्णा भण्डारे का आयोजन, जिसमें हर जरूरत मंद राहगीर को भरपेट भोजन कराया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब संयोजक अर्पित जिंदल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव समर्थ बंसल, अध्यक्ष लायंस सौम्य सिंहल व समस्त लायंस ग्रुप सदस्यों के सहयोग से किया गया।गत पिछले दिनों में भी लायंस क्लब इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करा चुका है।