ईरान ने व्यक्त की तुर्की में सैन्य विद्रोह पर प्रतिक्रिया
ईरान ने तुर्की में सैन्य विद्रोह पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने तुर्की में घटने वाली घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम तुर्की में घटने वाली घटनाओं पर पूरी तरह नज़र रखे हुए हैं और इस देश में अशांति को जनता की शांति और सुरक्षा में विघ्न समझते हैं।
श्री शमख़ानी ने कहा कि तुर्की से मिलने वाली समस्त सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है और इन क्षेत्रों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। उधर ईरान के विदेशमंत्री ने भी सैन्य विद्रोह के बाद अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि तुर्क संकट पर दिल की गहराईयों से चिंतित हूं, जनता की सुरक्षा, लोकतंत्र और स्थितरता बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा एकता व सावधानी आवश्यक है। ईरान के गुप्तचर मंत्री ने भी तुर्की में सैन्य विद्रोह पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तुर्की की स्थिति पर कड़ी नज़र है। उनका कहना था कि सुरक्षा बलों, ख़ुफ़िया तंत्र और सैनिकों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है और सीमाओं पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।