इस्राईल से संबंध सामान्य करने पर तुर्की की आलोचना
तुर्की के कई राजनैतिक दलों ने अंकारा-तेलअबिब के बीच आपसी संबंधों को सामान्य करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। एक खबरिया टीवी के अनुसार, तुर्की के पीपल्ज़ डेमोक्रेटिक दल के नेता फ़ीगन यूक्सकदाग ने तुर्क सरकार और ज़ायोनी शासन के बीच आपसी संबंधों को सामान्य करने की सहमति की निंदा करते हुए कहा कि अंकारा ने अपने इस फ़ैसले से फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों की अनदेखी की है।
तुर्की के राष्ट्रीय आंदोलन दल के नेता बाग़चे-ली ने भी कहा कि अंकारा-तेलअबिब के बीच आपसी संबंध को सामान्य करने पर ऐसी स्थिति में सहमति हुई कि इससे पहले तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने इस्राईल की दमनकारी नीति की कड़ाई से निंदा की थी।
तुर्की की रिपब्लिकन पीपल्ज़ पार्टी के नेता कमाल क़लीचदार ओग़लू ने भी इससे पहले तुर्की-ज़ायोनी शासन के बीच सहमति पर कड़ी प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा था इस बात को स्वीकार करना हमारे और तुर्क जनता के लिए बहुत मुश्किल है क्योंकि अंकारा-तेलअबिब के बीच सहमति का मतलब 2 करोड़ डॉलर में राष्ट्र के इरादे से सौदा करना है।
ज्ञात रहे तुर्की और ज़ायोनी शासन ने 6 साल बाद सोमवार को आपसी संबंधों को सामान्य करने के सहमतिपत्र पर दस्तख़त किए। 2010 में ग़ज़्ज़ावासियों के लिए मानवीय सहायता ले जा रहे समुद्री जहाज़ मरमरा पर ज़ायोनी सैनिकों के हमले के बाद से तुर्की और इस्राईल के बीच संबंध ख़त्म हो गए थे। इस हमले में तुर्की के 10 कार्यकर्ता हताहत और अनेक घायल हुए थे।