जिलाधिकारी ने उद्यान निरीक्षक को जमकर लगायी फटकार, बेनियाबाग में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर दिए निर्देश।
वाराणसी। तारिक़ आज़मी। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सोमवार को बेनियाबाग में आयोजित चौपाल के दौरान बेनियाबाग में पार्क में व्याप्त गंदगी एवं पार्क में शौच आदि का प्रयोग किये जाने की जानकारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए उद्यान निरीक्षक को जमकर फटकार लगायी तथा वेतनवृद्वि सहित वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। उन्होने उद्यान निरीक्षक को एक माह की मोहलत देते हुए एक माह के अन्दर बेनियाबाग पार्क को आदर्श पार्क बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होने उद्यान एवं नगर निगम को संयुक्त रूप से बेनियाबाग पार्क में पौधारोपण कराये जाने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने एक सप्ताह के अन्दर राशन कार्डो का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया। आसपास के क्षेत्र सहित पानदरीबा में मलबा पड़े होने तथा पूरी गलियों में गंदगी की अंबार देख जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी। बेनियाबाग कूड़ा घर के पास कूड़े का अंबार एवं सड़को पर बिखरे पउ़े कूड़े को देख सफाई निरीक्षक को जमकर फटकारा तथा नियमित रूप से कूड़े की उठान कराने तथा गलियों में नियमित सफाई सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। बेनियाबाग पार्क में नशेड़ि़यों का अड्डा होने पर उन्होने थाना प्रभारी को नियमित रूप से गस्त कर नशेड़ियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। बेनियाबाग के पास वाहन पार्किग की वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने का भी निर्देश देते हुए आसपास के अतिक्रमण सहित नालियों के अतिक्रमण हटाये जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। दालमंडी, भुलेटन आदि क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बताये जाने तथा सीवर ओवरफ्लों होने की जानकारी पर अधीशासी अभियंता नगर निगम एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट को क्षेत्र का भ्रमण कर रिर्पोट उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गंदगी फैलाने वालो का चालान किये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने बेनियाबाग पार्क में एलईडी लाइट लगवाने के साथ ही आसपास के स्ट्रीट लाइट तुरन्त ठीक कराये जाने का भी निर्देश दिया। आसपास की जर्जर गलियों के बाबत जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रूख अखतियार करते हुए संबंधित ठीकेदार को नोटिस देने तथा एक माह के अन्दर कार्य पूरा न कराये जाने पर उसे काली सूची में डाले जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। कई स्थानो पर मैनहोल के ढक्कन खुले होने की जानकारी पर उसे बंद कराये जाने का कड़ा निर्देश देते हुए उन्होने कहॉ कि इसमें लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अवश्य किया जायेगा। उन्होने अवारा कुत्तों एवं छूट्टा पशुओं के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया।
चौपाल में अपर नगर मजिस्ट्रेट, जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित नगर निगम, जलकल, उद्यान आदि विभागो के अघिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।