मऊ – राह चलते चाकू मारने वाले सिरफिरे गिरफ्तार
मऊ :घोसी नगर एवं कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार की देर शाम राह चलते नागरिकों को चाकू मारकर दहशत फैलाने वाले दोनों सिरफिरे युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की भोर में लगभग चार बजे कोतवाल विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजनारायण पांडेय एवं सिपाही कंतलाल एवं मातबर यादव ने कारीसाथ मोड़ से इनको गिरफ्त में लिया।
गुरुवार की शाम आठ बजे से रात के साढे नौ बजे तक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने प्यारेपुर चट्टी से लेकर सरायबड़े तक राह चलते आधा दर्जन नागरिकों को चाकू (बघारी) से वार कर घायल कर दिया था। इसे लेकर तमाम चर्चाएं होने लगीं तो माहौल खराब करने वालों ने भी अपना काम शुरू कर दिया। पुलिस ने इन सिरफिरे युवकों की गिरफ्तारी को चुनौती के रूप में लिया। भूसे से सुई निकालने का यह प्रयास सफल रहा जब वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को इस घटना में डेराघाट निवासी जय सिंह चौहान और उसके जिगरी दोस्त दयानंद निवासी सरायसादी के संलिप्त होने की जानकारी मिली। इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही पुलिस को सोमवार की भोर में सफलता मिली।
संयोग ऐसा कि मझवारा मोड़ पर कोतवाल विश्वजीत सिंह हमराही सिपाहियों संग पूर्व से उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक व से वार्ता कर रहे थे। बहरहाल सूचना पर पुलिस ने घोसी-नदवासराय मार्ग के कारीसाथ मोड़ पर मोटरसाइकिल लेकर कहीं जाने को गुजर रहे दोनों युवकों को धर दबोचा। इनके कब्जे से रिक्शा चालक अच्छेलाल निवासी सरायबडे़ से चाकू मारकर लूटी गई मोबाइल एवं पांच सौ रुपये में से 150 रुपये बरामद किया गया।