बलिया: कुछ खास खबरें अन्जनी राय के साथ
★अन्जनी राय★कतर्नियाघाट में टाइगर पोचिंग की घटना न होना इन्फोर्समेन्ट एजेन्सियों के बीच बेहतर तालमेल का नतीजाः आशीष तिवारी पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद।
बलिया। दोकटी थाना पुलिस ने क्षेत्र के लक्ष्मणपुर छपरा गांव में छापेमारी कर 37 बोतल अरुणाचल प्रदेश निर्मित व 140 पाउच अवैध शराब बरामद किया है। इस धंधे से जुड़े लोग फरार हो गए। पुलिस ने इन सभी पर मुकदमा कायम कर लिया है। क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे ने बताया कि लक्ष्मण छपरा व धतुरी टोला गांवों में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर वह मौके पर दलबल के साथ छापेमारी की।
डायरिया की चपेट में आने से एक ही परिवार के छः लोग अस्पताल में भर्ती।
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव में बुधवार की शाम भोजन के बाद एक ही परिवार के 6 लोग उल्टी व दस्त की चपेट में आ गए। इन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
वाहन की टक्कर से वृद्ध घायल, चालक और पीङित पक्ष में मारपीट, आधा दर्जन घायल।
बलिया। सिकंदरपुर थाना अंतर्गत सिकंदरपुर-मनियर मार्ग पर आदमपुर गांव के समीप वाहन के धक्के से यमराज (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दिया। इसके बाद घायल को7 अस्पताल पहुंच गए। वहां पर भी पीड़ित व चालक पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर मारपीट करने वाले फरार हो गए।
रेलवे लाइन पार करते समय 10 बकरियां ट्रेन से कटी।
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-भटनी रेल खंड स्थित किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर से कुछ दूर अंवराईकला गांव के समीप रेल लाइन पार करते समय मंगलवार को 10 बकरियां कट कर मर गईं।