बेटी के सम्मान में आज जनपद में जगह – जगह किया गया प्रदर्शन, फूंका गया पुतला।
बलिया। अन्जनी राय। बसपा सुप्रीमो मायावती व पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के बीच अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मचे सियासी घमासान ने दूसरा ही रूख अख्तियार कर लिया है। लखनऊ में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा दयाशंकर सिंह की पत्नी व बेटी के विरुद्ध में किए गए अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से पूरे जिले का तेवर तल्ख रहा। महिला के सम्मान में सांसद रवींद्र कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपाजनों के साथ ही छात्र नेता, छात्राएं, व्यापारी व अन्य संगठन भी खुल कर मैदान में आ गए। विरोध स्वरूप जिले भर में मायावती व नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला फूंका गया। क्षत्रिय समाज ने बैठक कर अगले चुनाव में समाज के लोगों से बसपा को वोट न करने का एलान कर दिया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी स्वाति सिंह के समर्थन में आते हुए बसपा कार्यकर्ताओं के कृत्य को निंदनीय बताया।
मायावती व नसीमुद्दीन की भी जल्द हो गिरफ्तारी – सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा
भाजपा के हनुमानगंज के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के बहादुरपुर स्थित आवास के सामने बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला फूंका।
भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने भीमपुरा चौराहे पर आशीष सिंह डम्पी और दुर्गा सिंह के नेतृत्व में फूंका पुतला।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने भी किया विरोध
फूलन सेना ने भी फूंका पुतला।