आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ

●विद्युतकर्मी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
मऊ : एक सप्ताह से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा संविदा विद्युतकर्मी ने अंतत: मौत से हार ही गया। उसके मौत की सूचना मिलते ही गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा। सबने 132 केवी विद्युत उपकेंद्र गोंठा के सामने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। इससे नेशनल हाइवे पर घंटों आवागमन ठप हो गया। जाम लगाए ग्रामीण मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा, उनकी विधवा कौशरी देवी को सरकारी नौकरी तथा एसडीओ परशुराम ठाकुर के निलंबन की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी घोसी ने किसी तरह समझा-बुझा कर, आश्वासन देकर चार घंटे बाद जाम समाप्त कराया।
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अतरसावां गांव का निवासी 38 वर्षीय सब्बीर बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी था। बीती 21 जुलाई को वह मांदी-सिपाह विद्युत उपकेंद पर कार्यरत था कि इसी बीच शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया।

●भदोही में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद सचेत हुआ प्रशासन, एक वाहन सीज नौ का किया चलान
मऊ : मानक का उलंघन कर स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों की अब खैर नहीं। इस दिशा में नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार के दिन अभियान के पहले दिन एआरटीओ प्रवर्तन ने भीटी से सिकटिया ओवरब्रिज पुल तक सघन दोपहर बाद स्कूली वाहनों की जांच किया। आवश्यक पेपर व मानक के प्रतिकूल पाए जाने पर एक वाहन सीज करते हुए नौ का चालान कर दिया गया।
●पीड़ित को ही पुलिस ने पीटा, पीङित ने एसपी को दिया पत्रक
मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गौहरपुर निवासी नरायन ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर पीड़ित को पुलिस द्वारा ही पीटे जाने और दबंगों को बचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दबंग लोग उसके खेत से धान के संडा का बीज चुरा रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज करने के साथ ही बुरी तरह से मारा पीटा। इतने में उसका भतीजा बबलू व भाभी राधिका आए तो दबंगों ने उन्हें भी बुरी तरह से मारा। थाने पर सूचना देने के बाद पहुंचे दारोगा ने भतीजे व भाभी को ही थाने में बंद कर पीटा।

●आवास के बाहर खङी मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस को दी सूचना
मऊ : नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहादतपुरा हाइडिल कॉलोनी में एक आवास के बाहर खड़ी मोटर साइकिल चोरों ने गायब कर दी। घटना बुधवार की रात की है। गुरुवार की सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *