नगरा बाजार में गरजा पी.डब्ल्यू.डी का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली
अंजनी राय
बलिया :- नगरा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दूसरे दिन गुरुवार को भी पीडब्लूडी का बुलडोजर गरजा। पुलिस की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग ने बाजार में सड़क के बीचोबीच से 33 फीट के अंदर तक पड़ने वाले सभी स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी मशीन लगा कर तोड़वाया। स्थाई अतिक्रमण की चपेट में आए तमाम व्यापरियों के पक्के मकान तथा दुकान को भी विभाग ने नही बख्सा। इससे व्यापरियों का लाखो रुपए का नुकसान । पीडब्लूडी द्वारा चलाए जा रहे अभियान से स्थाई अतिक्रमणकर्ताओ के चेहरे पर हवाईयां उड़ती रही।
नगरा बाजार में अतिक्रमण व जल जमाव की समस्या से परेशान लोगों को इससे राहत दिलाने के लिए पीडब्लूडी द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभियान में जिन व्यापरियों के दुकान या भवन 33 फिट मानक के अंदर आ रहे हैं उन्हें तोड़ कर अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
रिपोर्ट – अन्जनी राय