संतकबीर नगर पुलिस- आखिर एक FIR में कितना समय लेते है थानेदार साहेब।
संतकबीर नगर। प्रार्थमिक स्वास्थ केंद्र रोसया बाजार पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी रामप्रसाद यादव अपनी हिरोहोंडा मोटर साइकिल UP53AK6841 रात में अस्पताल के सरकारी आवास के बरामदे मे खड़ी किये थे और अपने खुद बगल के कमरे में सोये थे कि रात अज्ञात चोरो ने मोटरसाइकिल चुरा ले गए और जब वो सो कर सुबह उठे तो बरामदे मोटरसाइकिल न रहने पर काफी खोज बिन किये लेकिन कही पता नही चला तो सुचना देने के लिए धनघटा थाने पर गए। पीड़ित का आरोप है कि वहाँ पर थानाध्यक्ष को लिखित सुचना देने लगे की थानाध्यक्ष सुचना पत्र लेने के बजाय उलटे कहने लगे की तुम गाड़ी कही छोड़ दिए हो तो रामप्रसाद यादव ने SO पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा ऐसा नही हो सकता है कि मै गाड़ी भूल जाऊ तो फिर दरोगा जी तुरन्त कहे कि तो तुम अपनी गड़ी लाक नही किये थे और हम FIR नही लिखेगे जाँच करेगे हो सकता हो तुम गलत शिकायत करते हो और सुबह से लेकर दोपहर तक आगे पीछे घूमाते रहे।
जब रामप्रसाद यादव कुछ बहरी व् राजनैतिक जुगाड़ लगाये तब जाकर FIR दर्ज हुवा। अब लोगो में यही चर्चा है की आखिर SO साहब सुबह सुचना पर FIR क्यों नही लिखे और न तो दोपहर तक किसी पुलिस कर्मी को जाँच पड़ताल के लिए मौके पर भेजे आखिर क्यों आमजन मानस में यही सवाल उठ रहा है। लोगो में यही चर्चा हो रहा है की पुलिस जो काम सुचना 6,7 घण्टे बाद की अगर वहीँ काम तत्काल सुचना पर की होती तो हो सकता है चोर गाड़ी मिल जाते।