जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे.ई.) के बचाव व रोकथाम हेतू संयुक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ
नूर आलम वारसी।
बहराइच : पयागपुर
विकास खंड मुख्यालय पर आज जापानी इंसेफ्लाइटिस (जे.ई.) के बचाव व रोकथाम हेतू ग्रामप्रधानो व् आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियो की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बी डी ओ पयागपुर श्री सिंह ने इस बीमारी व् स्वच्छता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की और कहा आप लोग अपने गाँव व् क्षेत्रो में लोगो को इस बीमारी से जागरूक करे लोगो को इससे बचाव के तरीके को भी बताये ।गाँव में गन्दा पानी व् गन्दगी की तुरंत सफाई करवा दे।व् लोगो को इसके प्रति जागरूक भी करे।
वही हौसला पोषण मिशन के अंतर्गत आगनबाड़ी केंद्र की 40प्रतिशतगर्भवती महिला व् 70 प्रतिशत कुपोषित बच्चों को लाभावन्तित करना है। इनके खाने हेतू बर्तन के लिए 1500 रूपये व् मेनू के वाल राइटिंग के लिए 250 रुपए धनराशि ग्रामप्रधान व् आगनबाड़ी कार्यकर्त्री के संयुक्त खाते में प्रेषित की जा चुकी है बर्तन खरीद कर के ग्रामप्रधान गण जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को उपलब्ध करा दे।नियमित केंद्र संचालन व् निर्धारित मेनू के अनुसार लाभार्थियों को लाभावन्तित करने में आपसी सहयोग प्रदान करे।
इस दौरान कार्यशाला में प्रभारी सी डीपीओ अमिता श्रीवास्तव शिवकुमारी सिंह चंद्रावती मिश्रा ए पी ओ आशुतोष पाण्डेय सहित विकासखंड के कर्मचारीगण ग्रामप्रधानगण व् आगनबाडी कार्यकर्त्रीया मौजूद रहे।