आगरा-पिनाहट, बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ

=====================  आगरा-पिनाहट।कस्बा क्षेत्र के सरकारी रोडवेज बस स्टैन्ड पर शुक्रवार की शाम को चोरी चुपके एक जगह जुआरियों का जुए का फड सजा हुआ था। जिसकी सूचना मुखबर द्वारा थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राघव ने कोर्स के साथ जुए के कड पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर कुछ जुआरी बस स्टैन्ड की दीवाल फांदकर भाग गये। वहीं पुलिस ने फड की घेराबंदी कर मौके से आधा दर्जन जुआरियों को दबोच कर गिरक्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने कड से करीब 3360 रूपये नगद व दो ताश की गडडी जब्त की। पकडे गये जुआरियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम जसवंत, रामविलास, अनुज कुमार, शेरसिंह, मंगल सिंह, प्रतिमाल बताया पुलिस ने पकडे गये जुआरियों के खिलाक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने बारण्टियों को पकडकर भेजा जेल।
====================  आगरा-पिनाहट।पुलिस ने एस एस पी आगरा के आदेश पर शुक्रवार देर रात अलग अलग मुकददमों में न्यायालय से वांछित बारन्टियों की थानाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह राघव ने पुलिस फोर्स के साथ धडपकड की। जिसमें पुलिस ने नौ बारन्टी।बडे लाल निवासी जोधपुरा, उदय सिंह, पप्पू सिंह, रामराज, राजू निवासीगण उटसाना एवं पूरन निवासी धर्म सिंह का पुरा , रूपेश, संजू , जिमला निवासी जनवेद पुरा पिनाहट, को पकडकर कानूनी कार्यवाही पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। 
लोहिया ग्राम में हुए विकास कार्यो का ग्रामीणों ने विकास खंड अधिकारी से मॉगा जबाब 
=======================आगरा-बाह। ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त शासन से स्वीकृत लोहिया ग्राम पंचायत जेवरा और उसके अन्तगर्त उपग्रामों में सन 2011 से 2016 तक हुए विकास कार्यो तथा पात्र व अपात्रों को दिये गये आवासों, बीपीएल कार्ड सूची,विधवा एवं विकलांग लोहिया पेंशन ,मनरेगा मजदूरी में जोब कार्ड , और अभी तक विकास कार्यो पर हुए खर्चे को लेकर समस्त मुरलीपुरा के ग्राम वासियों ने विकासखंड अधिकारी बाह से सूचना का अधिकार 2005 के तहत निम्न बिन्दुओं पर जबाब मॉगा है। साथ ही उन्है ग्राम पंचायत पर कार्य नही होने पर कार्यवाही की मॉग की है। ग्रामीणों के मुताबिक उन्हौने विकासखंड अधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से अधिकारी को अवगत कराया है। कि ग्राम पंचायत जेवरा का प्रधान कहता है कि मुरली का पुरा गॉव में कोई विकास कार्य इसलिए नही किया गया है क्योंकि ग्राम मुरलीपुरा ग्राम पंचायत जेवरा के अन्तगर्त नही आता है और वह इस प्रकार से लोहिया ग्राम से बाहर है। इस कारण ग्रामीणों को अपने गॉव में विकास कार्यो को लेकर बडी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। उन्हौने आर टी आई के माध्यम से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो और मुरलीपुरा गॉव किस ग्राम पंचायत के अन्तगर्त आता है इसे पता लगाने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गये है और ग्राम प्रधान के खिलाक विकास कार्यो को लेकर कार्यवाही की मॉग की है इस दौरान शिकायत कर्ता राजेश सिंह, सोनू भदौरिया, उल्कत सिंह, राम बहादुर, बिजेन्द्र, गुडडी देवी, मंजू देवी, मुन्ना सिंह, ईन्द्र वीर , अभय सिंह, आदि ग्रामवासियों ने कार्यवाही की मॉग की है। 
छात्रा की शिकायत पर मारपीट रिपोर्ट दर्ज।
====================
आगरा-पिनाहट।क्षेत्र के राजाखेडा रोड स्थित गॉव विप्रावली निवासी एक आठवी कक्षा की नाबालिग छात्रा अपने गॉव से साईकिल से रोजाना की भॉति कस्बा स्थित स्कूल में शुक्रवार को जा रही थी।आरोप है कि गॉव के ही दो युवकों ने आगे से छात्रा की साईकिल पकडकर रास्ता रोक लिया। और उसे पत्र देने का प्रयास करने लगे जिस पर छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो दोनो युवक छात्रा की साईकिल को छोडकर भाग गये छात्रा ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर छात्रा के परिजन दोनों युवको के घर शिकायत लेकर पहुचे जहॉ दोनों युवकों के परिजनों ने अपने लडकों की गल्ती न मानते हुए छात्रा के परिजनों को जमकर पिटाई कर दी। जिस पर पीडित छात्रा और उसके परिजन थाने पहुचे जहॉ उन्हौने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों के घर दबिश दी। मगर दोनों युवक और उनके परिजन घर से भाग गये। पुलिस ने छात्रा व उसके परिजनों की तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाक रिपोर्ट दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है। इसी सन्दर्भ में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला आपसी झगडे का है। मारपीट छात्रा और उसके परिजनों के साथ मारपीट करने वाले युवक और उनके परिजनों के खिलाक रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है हम मामले की जॉच कर रहे है। 

रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर(पिनाहट,बाह )आगरा

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *