एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ
नीम के पेड पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
बलिया :- उभांव थाना क्षेत्र के बारा गांव में नीम के पेड से युवक का लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मृतक के मुंह में कपङा ठूंसा हुआ था । मृतक गोविंद (24) पुत्र राधेश्याम भीमपुरा थाना क्षेत्र के सरयां डीहू भगत गांव का रहने वाला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उभांव एसओ नन्हे राम सरोज ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लूट का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकङा, हथियार संग एक साथी फरार, लूट की मोबाइल बरामद
बलिया :- उभांव थाना क्षेत्र के कुर्हातेतरा गांव स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल जा रहे दो स्कूल बस चालक से शनिवार की देर शाम हथियार के बल पर मोबाइल लूट कर भाग रहे आलोक उर्फ गोलू मिश्र निवासी माथापार व सत्यम पाठक निवासी भरथाव थाना सिकंदरपुर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इन दोनों की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सौंप दिया। थानाध्यक्ष नन्हें राम सरोज ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश के पास से लूटी गई दो मोबाइल बरामद हुआ है। इनका एक साथी हथियार समेत भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।
लोकतंत्र सेनानी स्व. मुनीश्वर भाई की मनाई गई पांचवी पुण्यतिथि
बलिया :-छोटे लोहिया के अनन्य मित्र, समाजवादी चिंतक, लोकतन्त्र सेनानी मुनीश्वर भाई कुशवाहा की पाँचवी पुण्यतिथि गुरुवार को एक सादे समारोह में जनता ग्राम विकास संस्थान सरायचावट पर मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान एवं विशिष्ट अतिथि कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन चन्द्रशेखर सिंह ने संयुक्त रूप से मुनीश्वर भाई कुशवाहा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
फंदे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
बलिया :- नगरा थाना क्षेत्र के गौरा मदनपुरा स्थित एक स्टेडियम में बने स्थाई मंच पर रविवार को सुबह एक 28 वर्षीय युवक का फाँसी के फंदे पर लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर नगरा थाने की पुलिस के साथ साथ सिकन्दरपुर और पकड़ी थाने की पुलिस एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा भी घटना स्थल पर पहुँच गए। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
बलिया :- सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में नगरा मार्ग पर संदवापुर गांव के समीप दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल। सभी घायलों को इलाज सीएचसी सिकंदर पुर पहुंचाया गया।
मकान के मलवे में दबने से अधेङ की हुई मौत
बलिया :- बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव में अतिवृष्टि के कारण कच्चा मकान धराशाई होकर गिरा। मलवे के नीचे दबने से प्रभुनाथ गुप्त (45) की हुई मौत। घटना से गांव में मचा कोहराम।