कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों की वीरता को देख भर आती है आँखे: इकराम अंसारी
गाजियाबाद। कुलदीप। मुरादनगर क्षेत्र के गांव सुराना के कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सुरेन्द्र पाल यादव ने अपनी जान की परवाह ना कर अपने देश के लिए कुर्बान हुए। शायद ऐसा लगता है सुरेन्द्र पाल यादव देश के लिए मर मिटने वाले जो अपने देश के लिए कुर्बान हुए इनकी कुर्बानी को जिला प्रशासन व अन्य पार्टी के नेता गण भुल गए है।
जो आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने गांव सुराना पहुँच कर कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सुरेन्द्र पाल यादव को श्रद्धांजलि दी आम आदमी पार्टी मुरादनगर विधान सभा संयोजक इकराम अंसारी ने कहा की आज कारगिल विजय दिवस है। जो कारगिल मे हुए शहीद सैनिको के आन मान शान के लिए मनाते है।कारगिल विजय दिवस के मायने अलग अलग हो सकते है।लेकिन इन सैनिकों की कुर्बानी को नही भुलाया जा सकता है। जब आज गाँव सुराना मे शहीद हुए वीर जवान सुरेन्द्र पाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। तो मेरी आँखे भर आई इनकी वीरता को कभी भुलाया नही जा सकता।