बच्चों के स्कूल परिधान पर भ्रष्टाचारियो की गिद्धदृष्टि
वाराणसी। मुहम्मद राशिद। प्रदेश सरकार जितने भीं जनहितकारी योजनाएं लाये, आम जन तक उन योजनाओं को पहुच पाना बड़ा ही कठिन होता जा रहा है। सरकार और आम जन के बीच में बैठे भ्रष्ट बिचौलियों की गिद्ध दृष्टि हर जगह पड़ ही जा रही है। ताज़ा मामला वाराणसी के छावनी परिषद के विद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार से सम्बंधित है जहां परिषद् के अंदर तीन विद्यालयों (बालिका प्राइमरी स्कूल,बॉयज प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल ) है।
उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से विद्यालयों के हर एक विद्यार्थी के लिए प्रति सत्र के भांति 2015-2016 के सत्र के लिए भी दो सेट स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है पर भ्रष्टाचार रूपी दानव इन बच्चों को भी नहीं छोड़ रहा है। सम्बंधित विद्यालयों के छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आये हुए दो सेट यूनिफार्म में से केवल एक ही यूनिफार्म बच्चों को वितरित किया जा रहा है। जिसके कारण गरीब परिवार के विद्यार्थी जिनके माँ बाप स्कूली यूनिफार्म के खर्च वहन नहीं कर सकते है उनके बच्चों को मजबूरन एक ही यूनिफार्म में पूरे सत्र भर विद्यालय आना पड़ता है, सत्र भर एक ही यूनिफार्म जरा सोचिये उन बच्चों के यूनिफार्म के स्थिति साल भर उन्हें लगातार पहनने पर क्या होती होगी पर कुछ चंद लोगों कारण बच्चों ,विद्यालयों व शिक्षा जैसे पवित्र ज्ञान को भी क्षति पहुचाई जा रही है। इस भ्रष्टाचार से सम्बंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र अभिभावकों ने उच्चाधिकारियों को देकर न्याय की मांग की है।