रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , नकली नोटों के धरे तस्कर
रविशंकर
रामपुर एसपी संजीव त्यागी के निर्देशन पर चल रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष अजीमनगर को पता चला कि दो बदमाश (जाली नोटों के तस्कर) पीला खार नदी के तरफ से आ रहे हैं तभी थाना अध्यक्ष कुशलवीर ने अपनी टीम द्वारा उन दोनों तस्करों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 30 हजार रुपये के नकली नोट 2 चाकू व 1 मोटर साइकिल बरामद हुई। इनपर थाना भोट से लेकर थाना गंज व अजीमनगर में कुल मिलाकर 7 मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं और पुलिस की पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि वे काफी दिनों से नेपाल आते- जाते रहते हैं तथा उन्हें नेपाल में ही एक धनीराम नामक व्यक्ति मिला जिसने उन्हें पहले भी दो बार नकली करैंसी बार्डर पर लाकर दी थी।मुजम्मिल द्वारा बताया गया कि मैं और मेरी पत्नी को थाना गंज /भोट रामपुर पुलिस द्वारा नकली करैंसी चलाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 26-07-2016 को हम दोनों (शादाब और मुजम्मिल) नेपाल गए थे जहां धनीराम ने हमे नेपाल के बाबानाथ बार्डर पर नकली करैंसी लाकर दी थी।धनीराम बाबानाथ का ही रहने वाला है उसका पता हमें नहीं मालूम है। बाबानाथ भारत के मेलाघाट थाना झनकईया जिला उधमसिंहनगर उत्तराखंड का बार्डर है तथा एक छोटा नेपाली बाजार जैसा है इसके अलावा हम लोगों को कुछ नहीं पता।
अब देखना यह है कि जुर्म से जंग में हमारा पुलिस प्रशासन अपराध और अपराधियों को आगे भी कड़ी टक्कर दे पायेगा या नकली नोटों की कालाबाजारी ऐसे ही चलती रहेगी।पर कुछ भी सही लेकिन यह बात सच है कि जिला अधीक्षक संजीव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस अपनी कोशिशों को कामयाब बनाती नजर आ रही है।