कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
इब्ने हसन ज़ैदी/शशांक शुक्ला
कानपुर। कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने नगर में सर्राफा व्यवसाइयों के साथ दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही लूट की वारदातो के विरोध मे आज सांय 4 बजे पीपल वाली कोठी नयागंज के बाहर सांकेतिक धरना दे कर विरोध प्रदर्शित किया। धरने का नेतृत्व करते हुए *महानगर सर्राफा के महामंत्री श्री पंकज अरोरा ने कहा की आये दिन सर्राफा व्यवसाइयों के साथ लूट की घटनाओ से सर्राफा समुदाय में भय का माहौल बना हुआ है किन्तु प्रसाशन ने अब तक किसी लूट का खुलासा नही किया है यदि पुलिस ने जल्द ही वारदातो का खुलासा कर लूट का माल बरामद नही कराया तो प्रदेश भर के सर्राफा व्यवसायी दुकाने बन्द कर सड़को पर उतारने को मजबूर हो जायेंगे।
सीओ कोतवाली राजेन्द्र धर द्विवेदी ने धरना स्थल पर पहुँचकर, कानपुर महानगर सर्राफा एसो0 के पदाधिकारियों से बातचीत कर वारदातो को खोलने के लिए 2 दिन का समय माँगा* और कहा पुलिस जल्द ही खुलासा कर माल बरामदगी करेगी।