कानपुर को दो नई ट्रेनों की सौगात – मुरली मनोहर जोशी ने दिखाई हरी झंडी
इब्ने हसन ज़ैदी/शशांक शुक्ला
कानपुर। कानपुर से प्रयाग को नई एक्सप्रेस और फतेहपुर को मेमू ट्रेन का तोहफा आज 3 जुलाई को कानपुर के यात्रियों को मिल गया । कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर आयोजित समारोह में कानपुर से भाजपा सांसद मुरली मनोहर जोशी ने हरी झंडी दिखा कर इन ट्रेनों को रवाना किया ।
इस अवसर पर भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भी मौजूद रहे । एन डी ए शासनकाल में कानपुर से चलने वाली यह 5वीं नई ट्रेन है । कानपुर से प्रयाग जाने वाले यात्रियों की अच्छीखासी भीड़ रहती है । यह ट्रेन वाया उन्नाव आया जाया करेगी । यह ट्रेन सुबह 9 बज कर 40 मिनट पर कानपुर सेन्ट्रल से चलेगी और उन्नाव , बीघापुर , लालगंज , डलमऊ , ऊंचाहार ,फाफामऊ होते हुए करीब 2 बजकर 40 मिनट पर प्रयाग पहुंचेगी । इस ट्रेन के चलने से कानपुर वासियो को बड़ा फायदा होगा । इसके आलावा कानपुर से फतेहपुर के लिए मेमू ट्रेन चलेगी । इससे फतेहपुर जाने वाले यात्रियों का 20 मिनट का समय बचेगा।