धूमधाम से मनाई गई पूर्व मंत्री जननायक स्व० शारदा नंद अंचल की 70 वीं जयंती।
★सीयर ब्लाक के प्रांगण में आयोजित हुआ कार्यक्रम।
बलिया। अन्जनी राय। बलिया की राजनीति में अपने दम पर राजनीतिक सफलताओं का परचम लहराने वाले और बड़ी सी बड़ी शक्ति से टक्कर लेकर आम आदमी की न सिर्फ बात करने वाले बल्कि उनके सुख-दुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रखर समाजवादी नेता शारदानंद अंचल आज भले ही दुनिया में न हों पर पूरे बलिया में समाजवाद अगर हुंकार भर रहा है तो उसकी आवाज के पीछे जो शक्ति है वह उन्हीं की है।
1985 में पहली बार बने विधायक शारदा नंद अंचल का जन्म सीयर के एक गरीब किसान परिवार में 19 जुलाई 1947 को हुआ था। शुरुआती शिक्षा बलिया से ली और आगे की पढ़ाई इलाहाबाद में पूरी की। चंद्रशीला देवी से उनका विवाह हुआ। जिनसे तीन बेटे जयप्रकाश अंचल वर्तमान विधायक बैरिया, नागेंद्र यादव जो अभी मण्डल अभियंता हैं और तीसरे डॉ. वीरेन्द्र यादव जो डिप्टी डायरेक्टर मण्डी आगरा में तैनात हैं। कोआपरेटिव की राजनीति से अपना कैरियर शुरू किया और 1985 में पहली बार सीयर से एमएलए चुने गए। वह चार बार (1985, 89, 93, 2002) विधायक और 1993 से 2000 तक तीन बार मंत्री रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग और पशुपालन विभागों का कार्यभार कुशलता से संभाला।
पूर्वांचल के महानायक शारदानन्द अंचल के 70वें जन्मदिवस समारोह में श्याम सुन्दर दास निषाद (एमएलसी व पूर्व मंत्री), अम्बिका चौधरी (एमएलसी मंत्री), अमित त्रिपाठी (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग), सुधीर पासवान (अध्यक्ष जिला पंचायत बलिया), गोरख पासवान(विधायक बेल्थरा), आद्याशंकर यादव (पूर्व अध्यक्ष सपा बलिया), दिनेश कुमार गुप्ता (चेयरमैन बिल्थरा रोड), अमरजीत यादव, राजनाथ यादव और टीएन यादव (जिला पंचायत सदस्य), कृष्ण मोहन यादव, राजू यादव, अंजनी यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आयोजक जयप्रकाश अंचल (विधायक बैरिया) व स्वागतकर्ता विनय प्रकाश अंचल ( ब्लाक प्रमुख सीयर ) ने सबका स्वागत किया और आभार व्यक्त किया ।