सरकारी जमीन पे भी भू-माफियाओं का राज, प्रशासन मौन
शत्रुजीत त्रिपाठी
देवरिया। सरकारी जमीनों पर भी जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं भूमाफिया, जिला प्रशासन इन भूमाफियो के सामने घुटने टेकने के लिए हुए मजबूर कैसे चलेगा जिला, जब जिलाधिकारी देवरिया को ही समझ में नहीं आती सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने की बात। तो भूमाफिया तो करेंगे अपनी वाली, सूत्रों के हवाले से जानकारी हुई है कि शहर के रामलीला मैदान के पास स्थित हाईडिल कालोनी में सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से दिनोंदिन लोगों ने कब्जा कर लिया मजे की बात यह है। कि बिजली विभाग की तरफ से रखे गए वकील को भूमाफियो ने चंद रुपये का लालच देकर अपनी तरफ मिला लिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि कोर्ट ने उस सरकारी जमीन पर स्टे कर दिया। मौके की नजाकत को भापकर भूमाफिया ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। कैसे होगी सरकारी संपत्ति की सुरक्षा जब जिला प्रशासन मूक बधिर होकर मामले को ध्यान ही न दें।