नाव चला रहे नाविक का नाव चलाने वाला पाइप 11000 वोल्टेज लाइन से लगा बाल-बाल बचीं 14 जानें।
ललित सिंह/ मोहित कुमार
रामपुर। बाजपुर रोड पर स्थित ग्राम पसियापुरा में कोसी नदी में बारिश से जल स्तर बढ़ने के कारण पसियापुरा के निवासीयौं का नाव से आना-जाना एकमात्र सहारा है परंतु जहां पर नाविक नाव को गांव के पास किनारे पर लेकर जाता है वहां पर 11000 वोल्टेज बिजली का तार की लाइन है जिसे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है
ऐसा ही आज पसियापुरा कोसी नदी में नाव चला रहे नाविक आनंद कुमार का नाव को चलाने वाला लोहे का पाइप 11000 वोल्टेज लाइन के करीब से निकला है तो नाविक को करंट लगा जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था । परन्तु बाल बाल बच गया उस समय नाव14 लोग और मौजूद थे।