सातवें वेतन आयोग के विरोध में, कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने की बैठक
अन्जनी राय
बलिया। सातवें वेतन आयोग के विरोध में बुधवार को कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों की पीडब्लूडी कार्यालय में बलवंत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कर्मचारी व शिक्षक संगठनों के शीर्ष प्रतिनिधियों ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट और उस पर केंद्र के निर्णय की निंदा करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। कर्मियों ने कहा कि यह अब तक का सबसे खराब वेतन आयोग है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा निचले व मध्यम स्तर के शिक्षक कर्मियों को कोई राहत नहीं दी गई है। इसके मद्देनजर कर्मचारी शिक्षकों ने इसका विरोध करते हुए आठ जुलाई को वेतन आयोग की शव यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। शवयात्रा सुबह 11 बजे पीडब्लूडी कार्यालय से निकाल कर डीएम कार्यालय पर दाह संस्कार किया जाएगा। बैठक में केके पाण्डेय, अक्षय राय, अवधेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, अविनाश उपाध्याय, अनिल सिंह, रमाशंकर यादव, अजय चौबे, कृष्ण कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।