स्थानीय लोगो की शिकायत पर अंग्रेजी शराब की दुकान हुई सील।
मऊ। मधुबन स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने थानाध्यक्ष की मदद से कस्बा में स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया। वहां से बरामद शराब की जांच के लिए लैब भेजने हेतु उसका सैंपल लिया। कार्रवाई के दौरान दुकान पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। दुकान सील किए जाने की जानकारी जैसे ही अन्य दुकानदारों को हुई तो उनमें खलबली मच गई। कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर स्थानीय ग्राहकों द्वारा लिखित शिकायत एसडीएम मधुबन सूर्यकांत त्रिपाठी से की गई थी।
उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने बुधवार की शाम लगभग पांच बजे थानाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्रा और उनके सहयोगियों को साथ में लेकर उक्त दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सबसे पहले उन्होंने सेल्समैन के विषय में जानकारी की तो पता चला कि अधिकृत सेल्समैन दुकान से गायब है और उसकी जगह दुसरा दुकान चला रहा है। जब उन्होंने उससे शराब में मिलावट होने की जानकारी मांगी तो वे आनकानी करने के सिवा स्पष्ट जवाब नही दे पाया। इस पर एसडीएम ने दुकान में रखे शराब की बोतल में से सेंपल ली और दुकान को सील कर दिया। इसके बाद उन्होंने विभाग के अन्य अधिकारियों को उसकी सूचना दी।