बलदेव में चीनी व्यापारी से हुयी लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
मथुरा(रवि पाल)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देशन व सीओ महावन सुरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बलदेव पुलिस ने 3 दिन पूर्व चीनी व्यापारी से हुयी 1.25 की लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
विदित हो की 3 दिन पूर्व रविवार को थाना बलदेव क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार में दिन- दहाड़े तीन अज्ञात पैशन बाइक सवार बदमाश हाथरस के एक चीनी व्यापारी दिनेश माहेश्वरी पुत्र राधेश्याम से तमंचे के बल पर पैसों से भरा बैग छीनकर ले गए। जिसमें 1.25 लाख रु० थे। दिनेश उधारी का पैसा वसूलने बलदेव आया था। दिन-दहाड़े सरे बाजार हुयी लूट की इस दुस्साहसिक घटना से बाजार के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त था। व इसके विरोध में रविवार को बाजार भी बंद था।
एसएसपी बबलू कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सीओ महावन के नेतृत्व में बलदेव पुलिस को घटना का खुलासा व आरोपियों को गिरफ्तार करने करने के लिए आदेशित किया।
जिस पर कार्यवाही करते हुए एसओ बलदेव प्रवीण मान ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बुधवार को बिहारी कोल्ड स्टोरेज बलदेव, सादाबाद रोड के पास से एक आरोपी दीपक उर्फ़ दीपू(उम्र 22) पुत्र स्व० नत्थी सिंह निवासी नगला उदयसिंह थाना बलदेव को दबोच लिया। व अमित(उम्र 22) पुत्र जगदीश निवासी अवैरनी थाना बलदेव और सोनू उर्फ़ तोता(उम्र 23) पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी नगला उदयसिंह थाना बलदेव फरार हो गए। इस दौरान इन लुटेरों से काफी देर पुलिस की मुठभेड़ भी हुयी। अभियुक्त के पास से लूट में प्रयुक्त की गयी पैशन प्रो बाइक सँख्या यूपी81 बीसी 0963, 25,000 रु०, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्तों पर पहले भी कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रु० नकद इनाम की घोषणा की है।