बदमाशो के आगे क्या बेबस है रामपुर पुलिस
✍ रविशंकर / गजेंद्र शंकर
रामपुर के थाना कोतवाली के एक सिपाही को मुखबिर ने सूचना दी कि मौहल्ला घेर नज्जू खाॅ के एक घर में तीन वांटेड अपराधी उबेद , इस्लाम ,और शावेज़ उर्फ़ बिट्टू बैठे हैं मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के एक दरोगा यशपाल सिंह ने कुछ सिपाहियों के साथ जाकर उस मकान पर दबिश दी तो उस मकान में पुलिस को कोई नहीं मिला सिर्फ महिलायें थी पुलिस ने मकान के बाहर खड़े वाहनों को अपने क़ब्ज़े में लेकर अपने साथ चलने लगी तो पुलिस टीम पर 40 से 50 लोगो ने पथराव कर दिया सिपाहियों ने भाग कर अपनी जान बचाई और दरोगा यशपाल सिंह ने भय्ये खाँ मेम्बर के घर में छिप कर अपनी जान बचाई और अपने बड़े अधिकारियों को इस की सूचना दी। सूचना मिलते ही एस0 पी0 और और पूरे जनपद रामपुर की पुलिस घटना स्थल पहुंची और फिर दरोगा यशपाल सिंह भय्ये खाँ मेम्बर के घर से बाहर निकल कर आये और राहत की सांस ली। बरहाल इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।और न ही कोई घायल हुआ है। एस0 पी0 संजीव त्यागी का कहना है कि उन तीनों वांटेड अपराधियों को पुलिस के आने की सूचना पहले ही मिल गयी थी जिस की वजह से वे तीनों भागने में कामयाब हुए ।बरहाल कोतवाली पुलिस ने तीनों वांटेड अपराधी उबेद , इस्लाम ,और शावेज़ उर्फ़ बिट्टू और कई अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।और इस प्रकरण में अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कर रही है।
रामपुर में अपराधियों के दिल से खाकी का ख़ौफ़ खत्म होता जा रहा है जी हाॅ आज फिर कोतवाली पुलिस की टीम पर कई लोगों ने मिल कर हमला किया पिछले दो तीन महीनों में कई बार पुलिस टीम पर हमला हो चुका है इन हमलों का जनता क्या मतलब समझे क्या अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं या हमारी हिफाजत करने बाली आज फिर इन दबंगो के सामने पुलिस कमज़ोर पड़ गई बरहाल आज फिर आप की सुरक्षा हमारा दायित्व कहने वाली पुलिस फिलहाल खुद किसी के घर में छिप कर अपनी जान बचाती नजर आयी पुलिस पर होने वाले ये हमलों का सिलसिला ऐसे चलते रहेंगे या इसमें कोई गिरफ्तारी होगी और कैसे रुकेंगे ये सोचने का विषय है ।