असफल हुई मोदी की रणनीति, हार्दिक की हुई जीत: डा. आर.एस. सिंह पटेल विशेष प्रतिनिधि (हार्दिक पटेल)
अवनिंद्र सिंह “अमन”
वाराणसी। पटेल नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल को देशद्रोह के मुकदमे में फर्जी फंसाये जाने के बाद शुक्रवार को मिली जमानत ने यह सिद्ध कर दिया कि सत्य की सदैव जीत होती है। पाटीदारों के हक की लड़ाई लड़ने वाले गुजरात के युवा हार्दिक पटेल पर केंद्र सरकार ने द्वेषवश मुकदमें करवाया, राजद्रोह जैसे मुकदमों सहित सहित सैकड़ों झूठी केस लादा, जिससे हार्दिक पटेल को मिल रही भारी जनसमर्थन दूर हो जाए। लेकिन जमानत मिलने के बाद गुजरात सहित पूरे देश में पाटीदार समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। न्यायालय ने यह भी शर्त रखा है कि हार्दिक पटेल छह महीने तक गुजरात से बाहर रहेंगे। उक्त बातें डा. आर.एस. सिंह पटेल (प्रदेश अध्यक्ष पटेल नव निर्माण सेना उत्तर प्रदेश) ने बतायी। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को ही गुजरात दौरे से वाराणसी पहुंचे है। दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान उन्होंने अहमदाबाद में पाटीदार समाज के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की और संगठन को पूरे देश में विस्तारित करने की रणनीति बनायी और सभी नेताओं के ऊपर लगाये गये फर्जी मुकदमों को वापस लेने तथा उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आंदोलन को तेज करने एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़ने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जब तक पाटीदारों को अनामत (आरक्षण) नहीं मिल जाती तब तक लड़ाई जारी रहेगी। डा. पटेल ने कहा कि जब पूरे देश में पटेल जाति के लोग ओबीसी में शामिल है तो फिर गुजरात के पटेलों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हार्दिक पटेल जब गुजरात से बाहर रहेंगे तो वह पूरे देश में सामाजिक आंदोलनों को मजबूत करेंगे और सत्ता नहीं बल्कि सड़ी-गली व्यवस्था को परिवर्तित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इस बैठक में आंदोलन के प्रमुख नेता चिराग पटेल, केतन पटेल, दिनेश, रेशमा बेन पटेल तथा राजीव रंजन पटेल (पीएनएस अध्यक्ष, बिहार), रंजन सिंह पटेल, राजेश कुमार चंद्रा सहित सैकड़ों शीर्ष नेता मौजूद रहे। डा. पटेल ने यह भी बताया कि अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद वह बाबा जगरनाथ मंदिर में सैकड़ों पाटीदारों के साथ मत्था टेके और अर्जी पत्र पाटीदारों के न्याय सहित हार्दिक पटेल की रिहाई के लिए सौंपकर बाबा से दुआ मांगा। इसके बाद डा. पटेल पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला से भी मुलाकात कर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने बताया कि जैसा लगा कि बाबा जगरनाथ ने अर्जी स्वीकार कर आशीर्वाद के रूप में हार्दिक पटेल की जमानत शुक्रवार को ही मंजूर करा दी।