विविध कार्यक्रमों से मनी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि

अंजनी राय
बलिया। राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने तरफ से स्व. चन्द्रशेखर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मैराथन समिति द्वारा स्व. चन्द्रशेखर को समर्पित चित्रकला प्रतियोगिता में 510 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खां के नेतृत्व में गठित कमेटी ने कक्षा एक से पांच के प्रतिभागियों में आरएन इंटरनेशन स्कूल के डेविड सिंह को प्रथम, सनबीम स्कूल की सपना शेखर को द्वितीय एवं कैस्टर ब्रीज स्कूल के ऐश्वर्या कुमारी को तृतीय घोषित किया। वहीं, कक्षा छह से आठ तक में हॉली क्रास स्कूल के मु. कैफ खां प्रथम, अक्षत पाण्डेय द्वितीय व विशाल प्रताप यादव तृतीय रहे। कक्षा नौ से 12 में महर्षि वाल्मिकी विद्यालय के अजय कुमार यादव प्रथम, राजकीय इंटर कालेज के अमित गुप्त द्वितीय व कैस्टरब्रीज के शिवम चौरसिया तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में बेसिक शिक्षा परिषद में अनुदेशक पद पर कार्यरत बमबहादुर ने अपनी कृति से सभी को मोहित किया। इन्हें प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। लखनऊ विवि के सूर्यदीप यादव को द्वितीय व राजामोहन सिंह विवि मध्यप्रदेश के नौशाद अहमद को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कला अध्यापक डॉ. इफ्तेखार खां को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई। फाइनल मुकाबले में रसड़ा कस्तुरबा ने गड़वार को 14-11 से पराजित किया, जबकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में रेवती ने बैरिया को 10-7 से पराजित कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरूणेन्द्र सिंह, शिवानंद शाह, चंदन सिंह, धीरेन्द्र राय, उमेश सिंह, अमरेश कुमार यादव, सपना चौधरी, नीतू सिंह व अनामिका सिंह चंदेल ने निभायी। चित्रकला एवं कबड्डी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने पुरस्कृत किया। चन्द्रशेखर मैराथन समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर हॉफ मैराथन तथा पुण्यतिथि पर चित्रकला व कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर समिति ने एक मिसाल कायम किया है। समिति के अध्यक्ष बीएसए डॉ. राकेश सिंह, सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह सहित पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस मौके पर बीईओ सुनील कुमार, हेमंत मिश्र, मनोज सिंह, आरबी यादव, सुधीर कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अजीत सिंह, नीरज राय, उमेश सिंह, सरदार मुहम्मद अफजल, धीरेन्द्र राय, संतनाथ सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मु. इरफान, आकाश सिंह, सर्वेश सिंह, पंकज सिंह, मु. जावेद अख्तर, संजय कुमार, अजय सिंह, संजय सिंह, अनिल सिंह, अनिरूद्ध सिंह, जितेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विनय सिंह, सुनिल पटेल, हेमंत मिश्र, कंचन सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रदीप यादव ने किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *