शिक्षको को मिला पौध रोपण के लिए प्रशिक्षण
बहराइच। नूर आलम वारसी। बी आर सी केंद्र बलहा, नानपारा पर वृक्षारोपण के संबंध मे प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें बलहा, रिसिया, शिवपुर विकास खंड के सभी अध्यापक और वनकर्मी उपस्थित हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी नानपारा ने सभी आडीटर तथा गवाहों को उनके पर्यावरणीय दायित्वो के बारे मे जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि निश्चित स्थान पर समय से पहुंच कर वृक्षारोपण करवाएं एवं कागजी कार्यवाही दुरुस्त रखी जाए। जिससे प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रदूषण मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना पूरा हो सके और बड़े पैमाने पर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम दर्ज हो सके। संवाद सूत्र मुबीन अहमद के अनुसार इस अवसर पर बी एस ए बहराइच डा. अमर कान्त सिंह, बी ई ओ बलहा विभा सचान, बी ई ओ शमशेर सिंह, सं0प्र0 मो0 मुस्तफा सहित समस्त संकुल प्रभारी एवं अध्यापक राहुल पाण्डेय, राकेश वर्मा, वकार अहमद, अनामिका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।