सड़को पर दौड़ते यमराज ने लिया 6 की जान और 6 घायल।
बलिया। मुहम्मद सुफियान। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा गड़वार मोड़ पर शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे सो रहे एक ही परिवार के दम्पती सहित छः बच्चों को रौद दिया। जिसमें दम्पत्ती सहित चार की मौके पर मौत हो गई। वही चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वहीं बोलेरो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई । यही नही बलिया से ही यह ट्रक चालक एक बस खलासी को तिखमपुर में टक्कर मार कर भाग रहा था कि सुखपुरा में भी जाकर बोलेरो को टक्कर मारते हुए सो रहे लोगों को भी रौद दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बोलेरो सवार चालक की मौत हो गई बोलेरो सवार खेजुरी से टावर चेकिंग से लौट रहा था। जबकि ट्रक बेरुवारबारी के तरफ से आ रही थी तेज़ रफ़्तार के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे सो रहे लोगों को रौद दिया। घायलों में सुखपुरा निवसी अनीता (8) पुत्री उमाशंकर राजभर, आशिष (01), मुन्नी (05), छट्ठू (03) जिला अस्पताल में भर्ती है। मृतको में एक गाजीपुर जिले के वरही गांव निवासी संजय शर्मा (45) हैं और साथ में घायल मऊ जिले के मधुबन निवासी अनिल पांडेय (34) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। यह दोनों घायल गनमैन है और निशा सिक्योरिटी इंडेन्ट टावर कंपनी में काम करते है। ये लोग कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर त्रिप्ती होटल के सामने किसी प्रजापति के मकान में पिछले एक साल से किराये के पर रहते हैं। वही सुखपुरा के निवासी उमाशंकर राजभर, विद्या देवी, विशाल (10) बबीता (09) बिमला है।
वही इस घटना के पुर्व इसी ट्रक ने तिखमपुर में बस के खलासी बिहार के सेमरी थाना क्षेत्र के निवासी अशोक कुमार (40) को भी धक्का मार घायल कर दिया है। घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि तिखमपुर में बस खडी कर के सभी कर्मचारी खाना बना रहे थे और घायल खलासी को पानी लाने के लिए भेजे थे जब पानी लाने में देर हुई तो बस के अन्य कर्मचारीयो ने उसे खोजना शुरू किया। उन्होंने देखा कि खलासी सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्राप्त सुचना के अनुसार घायल अनिल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।