गाँव में लगा गंदगी का अंबार
मऊ। संजय ठाकुर। चिरैयाकोट कस्बा सहित क्षेत्र के गांवों में बारिश के चलते गंदगी फैल गई है। नालियों में खर-पतवार भरने से बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है जो दुर्गंध व संक्रामक रोगों को बुलावा दे रहा है। जबकि साफ-सफाई के लिए तैनात सफाईकर्मी इसको अपनी तौहीनी समझते हैं।
नाली, गलियां, सड़क समेत सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी पसरी पड़ी है। सड़कें खर-पतवारों से पटी पड़ी हैं। इसकी चिंता न तो ब्लाक पर बैठे एडीओ पंचायत को है और न ही जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी को। अधिकतर गांवों की स्थिति यह है कि बिना काम किए सफ़ाईकर्मी प्रतिमाह तनख्वाह का हजारों रुपये उतार रहे हैं। ये बड़ी ही विडंबना है।