लालबत्ती लगी गाड़ी व गैंग का हुआ पर्दाफाश, शुकुल बाजार पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता।

अमेठी। थाना शुकुल बाजार क्षेत्र में खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष बता कर वरिष्ठ अधिकारियों को फर्जी फोन कर काम करवाने का दबाव बनाने व अभद्रता करने की शिकायत कई बार पुलिस को मिल चुकी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने अपनी पुलिस टीम सहित 9 जुलाई को बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एसआई चन्द्रशेखर सिंह क्षेत्र में भ्रमड़ पर थे मुखबिर की सूचना पर 3 बजे रीछ घाट के पास से आने व जाने वाले व्यक्यिों को रोककर रायफल से उद्धापन कर रहे अजय गौतम पुत्र रामकिशुन निवासी कलन्दखेड़ा थाना मोहनलालगंज लखनउ एवं जसवन्त गौतम पुत्र रामसजीवन निवासी सलाबतगढ थाना जगदीशपुर अमेठी और विनोद कुमार गौतम पुत्र साहबदीन पूरे कुशहरी महोना पश्चिम स्थानीय थाना को लाल बत्ती लगी फोर्ड कान यूपी 32बीएफ 0004 जिसके आगे पीछे जिला पंचायत अध्यक्ष भिनगा श्रावस्ती लिखा था गिरफतार किया गया ।

इन जालसाजों के पास से बैग तथा मारूती स्टीम कार यूपी 32 एएम9354 जिसके आगे पीछे जिला अध्यक्ष भिनगा श्रावस्ती और एक जिप्सी यूपी 46बीजी 0746 जिसके आग पुलिस स्कोर्ट पीछे जिला पुलिस उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाडियां पुलिस के हाथ लगी । पुलिस के जाॅच में उक्त गाड़ी नम्बर फर्जी पाये गये । उक्त अपराधी क्षेत्र में वेश्यवृत्ति और नौकरी का झांसा देकर रूपये ऐंठने का काम लम्बे समय से कर रहे थे । फर्जी नौकरी पत्र जारी करना, आदि इनके जालसाज के तरीके थे । इन अपराधियो के पास से एयर गन, मैग्जीन, कट्टा, 315 बोर कारतूस  उत्तेजक दवाइया सहित फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुआ है ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *