वाराणसी ज़िला मुख्यालय पर पत्रकारो ने किया पौधारोपण
वाराणसी। ज़िला मुख्यालय पर पत्रकारो ने आज पौधा रोपण कर प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर पत्रकारो ने 5 पौधों का रोपण किया, इसमें अशोक के पौधों के साथ प्रतीकात्मक रूप में एक शहतूत का भी पौधा लगाया गया।
इस अवसर पर पत्रकार प्रवीन चंद्रा ने पत्रकारो को संबोधित करते हुवे कहाकि विदित हो कि विगत वर्ष ज़िला मुख्यालय पर लगे पेड़ो को प्रशासन की शह पर 5 हरे पेड़ काट दिया गया था। इन पेड़ो में एक फलदार शहतूत का भी पेड़ था जिसकी ठण्डी छाव में बैठ कर ज़िला मुख्यालय पर पत्रकार जहा समाचार संकलन करते थे वही आम थके हुवे राहगीरों को इसकी ठंडी छाव सुकून देती थी। आज पत्रकारो ने इस पौधरोपण कार्यक्रम के तहत उसी याद में एक शहतूत का भी पौधा लगाया है।
पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रवीन चंद्रा, जय प्रकाश “जे.पी.”, तारिक़ आज़मी, अजयंत कुमार, राजेंद्र मोहन लाल श्रीवास्तव, राशिद अली, लियाकत अली, राजकुमार सोनकर, मंसूर आलम, आर.के.गुप्त, अमित विश्वकर्मा, विवेक यादव, संदीप भटनागर, अमित श्रीवास्तव आदि पत्रकार उपस्थित थे।