ट्रम्प क़ुरबानी का मतलब नहीं जानतेः मारे गए अमरीकी सैनिक की मां
इराक़ में मारे गए अमरीकी सैनिक की मां ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप पर तेज़ हमला बोलते हुए कहा कि ट्रम्प इस्लाम के बारे में अनभिज्ञ हैं वह क़ुरबानी का मतलब नहीं जानते। इराक़ युद्ध में वर्ष 2004 में मारे गए 27 वर्षीय अमरीकी सैनिक हुमायूं ख़ान की मां ग़ज़ाला ख़ान ने कहा कि मिस्टर ट्रंप उस के दर्द से अनभिज्ञ हैं जिसने अपने बेटे की क़ुरबानी दी है। दरअसल गत बृहस्पतिवार को ग़ज़ाला ख़ान के पति ख़िज़्र ख़ान ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेन्शन में एक भावनात्मक भाषण देते हुए ट्रंप पर टिप्पणी की थी जबकि ट्रंप ने अपने साक्षात्कार में कहा कि ख़िज़्र ख़ान के भाषण के दौरान ग़ज़ाला ख़ान को बोलने नहीं दिया गया।
ट्रंप ने कहा कि यदि आप ख़िज़्र ख़ान की पत्नी को देखें तो वह वहां ख़ामोश खड़ी हैं उन्हें कुछ नहीं कहना है, शायद उन्हें कुछ कहने की अनुमति ही नहीं। ट्रंप ग़ज़ाला के मुसलमान होने पर तंज़ कर रहे थे। ग़ज़ाला ख़ान का कहना था कि उनके पति ने उनसे पूछा था कि वह कुछ कहना चाहेंगी लेकिन वह बहुत परेशान थीं और कुछ बोलने की स्थति में नहीं थीं। ग़ज़ाला ख़ान ने कहा कि कन्वेन्शन के स्टेज की ओर जाते हुए जिसके पीछे मेरे बेटे की बड़ी सी तसवीर लगी थी मैं ख़ुद पर बड़ी मुश्किल से क़ाबू रख सकी।
ग़ज़ाला ख़ान ने कहा कि वह कुछ नहीं बोलीं लेकिन सारी दुनिया ने मेरा दर्द महसूस किया। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरी समझ के बाहर है कि वह एक गोल्ड स्टार की मां के बारे में एसा कैसे कह सकते हैं। कुछ रिपब्लिकन नेताओं को भी ट्रंप का यह भद्दा अंदाज़ बहुत बुरा लगा। ओहायो के गवर्नर जान कैसेच ने ट्वीट किया कि गोल्ड स्टार के मां बाप के साथ एक ही तरह से पेश आया जा सकता है और वह है सम्मान के साथ पेश आना।