लखनऊ से आई टीम ने किया सर्वे, 82 बाल मजदूर बच्चे करवाये मुक्त।
नाज़िरुल्लाह खान।
बिलासपुर। पढ़ाई की उम्र में होटलों व दुकानों पर काम कर रहें नौनिहालों को लखनऊ से आई टीम ने सर्वेक्षण कर 82 बच्चों को मुक्त कराकर उनके अभिभावकों को सुपुर्द किए,और स्कूल भेजने का निर्देश दिए।भारत सरकार द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्रालय से राष्ट्रीय बाल श्रम योजना के तहत नामित लखनऊ के गिरि विकास अध्ययन संस्थान की टीम ने बुधवार को वरिष्ठ शोध सहायक रोहित शुक्ला के नेतृत्व मे नगर के माठखेड़ा रोड,रामपुर रोड,तहसील रोड,नैनीताल रोड,सिनेमा रोड आदि मार्गो पर सर्वेक्षण अभियान चलाया जिसमें चौदह वर्ष से कम 82 बच्चो को मुक्त कराया। टीम प्रभारी श्री शुक्ला ने बताया कि अपने संस्थान के हेड बी.के वाजपेयी के निर्देश पर सर्वेक्षण करने आए है। जिसमें पढ़ाई की उम्र में चौदह साल से कम बच्चों से काम कराना अपराध है।जो कि भारत सरकार द्वारा योजना चलाई गई है।इसके तहत होटल व दुकानों पर काम करने वाले बच्चों को मुक्त कराया जाएगा।