स्वर्गीय ससुर के सपनों की बदतर हालत देख कल्पनाथ राय की बहु उतरी सड़क पर, लगाया जाम। मऊ के विशेष समाचार संजय ठाकुर के साथ

बर्दाश्त नहीं करेंगे प्रधान उत्पीड़न-शैलेश
मऊ :दोहरीघाट ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले रोजगार सेवकों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। यह बातें प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कही। वे ब्लाक मुख्यालय पर हुई बैठक में बोल रहे थे। ग्राम प्रधान संगठन की बैठक में उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्य में रोजगार सेवक रोड़ा बन रहे है। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से समस्या का समाधान कराया जाएगा। प्रधान संघ के मंडल के नेता श्रीधर राय ने कहा कि जिला प्रशासन को पत्रक देकर प्रधान संघ उत्पन्न समस्या का निराकरण कराएगा। उक्त अवसर पर दर्जनों प्रधान उपस्थित थे।

सड़क पर उतरी कल्पनाथ की बहू, पांच घंटे जाम
मऊ :शहीद मार्ग जिसको कल्पनाथ राय ने पूर्वांचल की सर्वोत्तम सड़क का स्वरूप दिया, उनकी ही बहू को उसी सड़क के बदतर हाल के विरोध में उनके ही पैतृक गांव में बुधवार को सड़क पर उतरना पड़ा। भाजपा नेत्री डॉ. सीता राय के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों ने सेमरी जमालपुर में सुबह नौ बजे चक्काजाम कर दिया। एसडीएम एसडी सिंह, सीओ रवींद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता वीरेंद्र चौधरी एवं सहायक अभियंता आरएन यादव ने डा. राय से लंबी वार्ता किया पर कार्य शुरू होने पर ही जाम समाप्त करने की जिद ने बात बिगाड़ दिया। दोपहर बाद तीन बजे पहुंचे दो अवर अभियंताओं ने गुरुवार की शाम तक सामग्री आने और शुक्रवार से कार्य प्रारंभ किए जाने का लिखित आश्वासन दिया। दरअसल जर्जर हो चुके अदरी से लेकर कठघरा शंकर तक 23 किमी लंबे शहीद मार्ग की मरम्मत हेतु वर्ष 2012 में धनराशि स्वीकृत हुई एक माह पूर्व समस्या को लेकर चक्काजाम के दौरान लोक निर्माण विभाग ने तीन दिन में मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया पर परिणाम शून्य रहा। ऐसे में बुधवार की सुबह भाजपा नेत्री डा. सीता राय के नेतृत्व में अंगद राय, डा. विश्वनाथ राय, बलदेव राय, कैप्टन घनश्याम राय, सुभाष राय एडवोकेट, पूर्व प्रधान पंकज राय, आलमगीर, पूर्व प्रधान श्रीकांत, प्रधान प्रतिनिधि बुट्टन, विनय पांडेय, विनय राय, अनूप राय, राममिलन, रामकिशुन राय, रामकिशुन राजभर एवं बजरंगी राय आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर कोतवाल विश्वजीत सिंह, चौकी प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय मय फोर्स पहुंचे पर ग्रामीणों ने एक न सुनी। बाद में एसडीएम एसडी सिंह पीडब्लूडी के अधिकारियों संग पहुंचे। डा. सीता राय ने आश्वासन भुला दिए जाने का तर्क देते हुए कार्य प्रारंभ कराए जाने पर ही जाम समाप्त कराए जाने की शर्त रखा। बैरंग गए अधिकारियों ने अवर अभियंता एके गिरी एवं एसके राम को भेजा। इन्होंने लिखित आश्वासन देते हुए शुक्रवार से कार्य प्रारंभ किए जाने की बात कही। लगभग तीन बजे कल्पनाथ राय अमर रहें’ और ‘सीता राय जिंदाबाद’ के नारों के साथ जाम समाप्त हुआ।
घाघरा पुल की रेलिंग टूटी, दहशत
मऊ : वाराणसी -गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर मऊ-गोरखपुर को जोड़ने वाले घाघरा नदी के पुल की रेलिंग टूट गई। इससे आवागमन करने वालों में भय की लहर दौड़ जा रही है। इस महत्वपूर्ण पुल की रेलिंग कई स्थानों पर काफी जर्जर हो गई है। यही नहीं कई स्थानों पर रेलिंग टूट भी चुकी है। घाघरा नदी के दबाव और वाहनों के चलने से पुल में कंपन हो रहा है। इससे आने-जाने वाले लोग काफी भयभीत हैं। पुल पर काफी मिट्टी जमी हुई है। इससे बरसात का पानी बहने में रुकावट आती है। पुल पर काफी दिनों पूर्व रबरिंग की गई थी। वह भी कई जगह से टूट चुकी है। कई जनपदों को जोड़ने वाले घाघरा पुल की मरम्मत की मांग क्षेत्रीय जनता ने की है।
पत्नी ने पति को खोजने की लगाई गुहार
मऊ : नगर में सिंधी कालोनी निवासी संगीता मद्धेशिया ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा से मिलकर अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई। बताया कि 24 जुलाई को मिर्जाहादीपुरा के एक फर्म मालिक द्वारा बुलाने पर वह पैसा वसूली के लिए निकले थे। दो दिनों के इंतजार के बाद परिवार के लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई। पीड़िता ने कप्तान से अपने पति को खोज करने पर त्वरित न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र व्यापारी की तलाश के आवश्यक निर्देश दिए

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *