बहराइच की प्रमुख खबरें एक नज़र में, नूर आलम वारसी के साथ।

★★ एमएसडीपी अन्तर्गत ब्लाकों से मागे गये प्रस्ताव।
बहराइच।12वीं पंचवर्षीय में मल्टीसेक्टोरियल डेवलपमेन्ट प्लान अन्तर्गत जिले के 5 विकास खण्डों में अवशेष धनराशि रू. 419.65 लाख के सापेक्ष भारत सरकार द्वारा मागे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी तेजवापुर, कैसरगंज, रिसिया, हुजूरपुर एवं चित्तौरा को निर्देश दिया कि 08 अगस्त 2016 तक कार्ययोजना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

उल्लेखनीय है कि 12वीं पंचवर्षीय में मल्टीसेक्टोरियल डेवलपमेन्ट प्लान अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर में रू. 62.69 लाख, कैसरगंज में रू. 107.35 लाख, रिसिया में रू. 182.30 लाख, हुजूरपुर में रू. 60.63 लाख तथा चित्तौरा में रू. 6.67 लाख धनराशि अवशेष है। जिसके सापेक्ष विद्यालयों का उच्चीकरण, आगनबाड़ी केन्द्रों व एएनएम सेन्टरों का निर्माण, छात्रावास, अतिरिक्त कक्ष एवं इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों की स्थापना के सम्बन्ध में प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनसामान्य की उपयोगिता को मद्देनज़र रखते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी, अधि.अभि. जल निगम आरबी राम सहित सम्बन्धित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
★★ स्वतन्त्रता दिवस तैयारी बैठक आज।
बहराइच। स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2016 के आयोजन की रूपरेखा निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी अभय की अध्यक्षता में 05 अगस्त 2016 को अपरान्ह 04:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी विद्याशंकर सिंह ने सभी सम्बन्धित से अपील की है कि समय से बैठक में उपस्थित होकर अपने अमूल्य सुझाव से अवगत कराने का कष्ट करें।
★★ गोपिया बैराज पर सरयू का जल स्तर खतरे के निशान से नीचे।
बहराइच। नदियों के जल स्तर के सम्बन्ध में प्रातः 08:00 बजे की स्थिति के अनुसार प्राप्त गेज रिपोर्ट की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि गेज स्थल गिरजा बैराज (घाघरा) का डिस्चार्ज 115127 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 136.80 के सापेक्ष 135.00, गोपिया बैराज (सरयू) का डिस्चार्ज 4025 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 133.50 के सापेक्ष 130.75 तथा शारदा बैराज (शारदा) का डिस्चार्ज 142466 क्यूसेक जबकि जल स्तर खतरे के निशान 135.49 के मुकाबले 135.05 से.मी. दर्ज किया गया।
जारी रिपोर्ट के अनुसार एल्गिन ब्रिज (घाघरा) का जल स्तर खतरे के निशान 106.07 के मुकाबले 106.656 तथा घूर देवी (घाघरा) पर जल स्तर खतरे के निशान 112.135 के मुकाबले 112.500 दर्ज किया गया है। कुल प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 3326 हे. में कृषि योग्य भूमि 2788 हे. एवं बोया गया क्षेत्रफल 1087 हे. है। अब तक राहत और बचाव कार्य के लिए 1017 नावें लगायी गयीं हैं तथा 11 बाढ़ चैकियाॅ संचालित की जा रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों में एक राहत वितरण केन्द्र तथा दो लंगर संचालित किया जा रहा है, अब तक 6410 लन्च पैकेट तथा 2190 मी. त्रिपाल का भी वितरण किया गया। पूर्णतया क्षतिग्रस्त पक्के मकानों की संख्या 02 व कच्चे मकानों की संख्या 09 तथा क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की संख्या 64 है। 02 मेडिकल टीमों का गठन कर 4782 लोगों का उपचार किया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 22379 क्लोरिन की टैबलेट, 2829 ओआरएस के पैकेट, 1200 पैकेट लाई चना एवं 02 कु. गुड के वितरण के साथ-साथ 259 पशुओं का उपचार तथा 134929 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को खिलाने के लिए 30 कुन्टल भूसा वितरण किया गया और बचाव कार्य के लिए 01 प्लाटून फ्लड पीएसी भी तैनात की गयी है।
★★ सिंचाई बन्धु की बैठक 10 अगस्त को।
बहराइच। जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना की अध्यक्षता में 10 अगस्त 2016 को मध्यान्ह 12:00 बजे से विकास भवन सभागार में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी/अधि.अभि. स.न.ख. पंचम ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।
★★ समाधान दिवसों के लिए नामित किये गये राजपत्रित अधिकारी।
आगामी तीन माह के लिए रोस्टर निर्धारित
बहराइच। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाया जायेगा। थाना दिवस के दौरान आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से हो सके इसके लिए राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। समाधान दिवसों के पर्यवेक्षण के लिए जिला मजिस्ट्रेट अभय एवं पुलिस अधीक्षक सालिग राम वर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से एक रोस्टर जारी कर माह अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर 2016 में आयोजित होने वाले समाधान दिवस के लिए एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नामित किया गया हैं। नामित अधिकारी निर्धारित थानों पर समाधान दिवस के दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर में तहसीलदार बहराइच, कोतवाली देहात में नायब तहसीलदार सदर, थाना दरगाह शरीफ में बीडीओ चित्तौरा, रिसिया में बीडीओ रिसिया, विशेश्वरगंज में बीडीओ पयागपुर, रानीपुर में बी.डी.ओ. विशेश्वरगंज, पयागपुर में तहसीलदार पयागपुर, फखरपुर में नायब तहसीलदार जरवल, हुजूरपुर में बीडीओ हुजूरपुर, कैसरगंज में बी.डी.ओ. जरवल, जरवलरोड में बी.डी.ओ. कैसरगंज, रामगाव में बीडीओ महसी, हरदी में नायब तहसीलदार जैतापुर, बौण्डी में तहसीलदार कैसरगंज, खैरीघाट में नायब तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा में बीडीओ बलहा, रूपईडिहा में बीडीओ नवाबगंज, मोतीपुर में तहसीलदार नानपारा, कोतवाली मुर्तिहा में नायब तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज में बीडीओ शिवपुर एवं सुजौली में बीडीओ मिहींपुरवा माह अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस के अवसर पर नामित राजपत्रित अधिकारी के तौर पर उपस्थित रहेंगे। 
समाधान दिवस में किसी प्रकार की शिथिलता न होने पाये इसके लिए उप जिला मजिस्ट्रेट तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर सुचारू रूप से समाधान दिवस की कार्यवाही को सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी द्वारा भी कम से कम दो-दो थानों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया जायेगा। 
समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के अंकन के लिए प्रत्येक थाने पर ”समाधान दिवस” की पंजिका रखी जायेगी। जिसको जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक अथवा उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अवलोकन किया जायेगा। किसी समस्या का संतोषजनक निस्तारण हो जाने पर शिकायतकर्ता से निस्तारण आख्या पर संतुष्टि स्वरूप प्रमाण पत्र/हस्ताक्षर लिये जायेंगे और मोबाइल/दूरभाष नम्बर भी नोट किया जायेगा तथा प्रत्येक निस्तारित मामले की प्रविष्टि जी.डी. में की जायेगी ताकि भविष्य में उसी शिकायत के पुनः प्राप्त होने पर उक्त पूर्व प्रविष्टि के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। ऐसे मामले जिनका निस्तारण नहीं हो सकेगा वह आगामी तहसील दिवस में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे।
★★ समाजवादी पौष्टिक आहार योजना।
◆ प्रत्येक सोमवार को होगा मौसमी फल का वितरण।
बहराइच। समाजवादी पौष्टिक आहार योजना अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित जनपद के समस्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू में सप्ताह में एक दिवस (प्रत्येक सोमवार) फल वितरण का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ताज़ा एवं मौसमी फल उपलब्ध कराये जायेंगे। 
समाजवादी पौष्टिक आहार योजना अन्तर्गत निर्धारित दिवस पर ताज़ा एवं मौसमी फलों का वितरण सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित सभी विद्यालयों में शासन की मंशानुरूप योजना का प्रभावी ढंग से संचालित करायें जाने के साथ ही साथ सभी लक्षित विद्यालयों में 7 गुणा 3 फिट आकार का बैनर भी प्रदर्शित कराएं जिससे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व आमजन को योजना की जानकारी हो सके।
★★ ग्राम चफरिया में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय।
बहराइच। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) यासर शाह के6 प्रयास से तहसील बहराइच अन्तर्गत ग्राम चफरिया में शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना होगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अभय ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2016-17 के दौरान सिविल सेक्टर में नया केन्द्रीय विद्यालय खोलने के लिए तहसील बहराइच अन्तर्गत ग्राम चफरिया में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। श्री अभय ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए गाटा संख्या 1507च/4.050 हेक्टेयर भूमि का आवंटन कर विद्यालय की स्थापना के लिए निर्धारित प्रारूप पर उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, अलीगंज, लखनऊ को प्रस्ताव भी प्रेषित कर दिया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *